ETV Bharat / city

Swachh Survekshan 2022: एमपी को स्टार रैंकिंग का मिला दर्जा, स्वच्छ सर्वेक्षण में इन इन जिले की टॉप शहरों में एंट्री

मध्यप्रदेश का भिंड, सीहोर, छिंदवाड़ा नगर निगम की रैंक स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के नतीजे के मुताबिक काफी सुधार योग्य है. इस सर्वेक्षण में भिंड को 46वां, सीहोर को 48वां नंबर तो वहीं छिंदवाड़ा को 14 वें नंबर की रैंक मिली है. (Swachh Survekshan 2022) (MP Swachh Survekshan Survey) (Swachh Survekshan 2022 Results) (MP star ranking)

Swachh Survekshan 2022
एमपी स्वच्छ सर्वेक्षण सर्वे
author img

By

Published : Oct 2, 2022, 7:15 AM IST

Updated : Oct 2, 2022, 7:20 AM IST

भिंड। वर्ष 2016 में शुरू हुए राष्ट्रव्यापी सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण में 2022 के नतीजे शनिवार शाम घोषित हो गए. भिंड जिले की रैंकिंग में भी काफी सुधार आया है. प्रदेश का भिंड शहर साफ-सफाई के लिए दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. इस साल शहर ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 46वीं रैंक हांसिल की है. सीहोर को 48 वां नंबर तो वहीं छिंदवाड़ा 14 वे नंबर की रैंक हासिल किया है. (Swachh Survekshan 2022) (MP Swachh Survekshan Survey) (Swachh Survekshan 2022 Results) (MP star ranking)

सुधार भरे नतीजे: देश में जब स्वच्छ शहरों का सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू तो 2016 में मध्यप्रदेश का भिंड शहर 500 में से 498 वीं रैंक लेकर देश का सबसे गंदा दूसरा शहर चुना गया था, लेकिन साल 2022 के नतीजे बेहद सुधार भरे और चौंकाने वाले रहे. शनिवार को जारी हुई स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की लिस्ट में मुताबिक भिंड शहर को देश में 46वीं रैंक मिली है. पिछले साल हुए सर्वे में 183 रैंकिंग थी. इस वर्ष 137 पायदान उठकर 46 पर पहुंचा और भिंड टॉप 50 जिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहा.

जिले की बेस्ट परफॉर्मेंस: नगर पालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडो में 6 हजार में से 4945.51 स्कोर है. इसमें SLP में 3000 में से 2312.35 अंक सिटीजन वॉइस में 2194 अंक मिले है. सर्टिफिकेशन में 2250 में से 1000 अंक मिले हैं. रैंकिंग के मामले भी अलग अलग मापदंड में भी जिले की बेस्ट परफॉर्मेंस रही. देश में 46 नम्बर और प्रदेश में भिंड 16वें नम्बर पर आया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रैंकिंग का पहला शहर बना इंदौर, स्वच्छता की थीम पर होगा गरबा, शहर में जश्न का माहौल

राष्ट्रपति किया सम्मानित: सीहोर नगर पालिका को ओडीएफ प्लस और गार्बेज फ्री सिटी में वन स्टार रेटिंग का भी दर्जा मिल गया है. स्वच्छता में सीहोर देश के टॉप-100 एवं प्रदेश के टॉप-10 शहरों में शामिल है. देश के 1 से दस लाख की आबादी वाले शहरों में सीहोर को 48 वां नंबर मिला है. वर्ष 2021 की तुलना में इस बार नगर पालिक निगम को देश के सबसे साफ शहरों 14 वे नंबर नंबर की रैंक मिली है. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की उपस्थिति में छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम सिंह अहाके, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और नगर पालिक निगम के तत्कालीन आयुक्त हिमांशु सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किया. (Swachh Survekshan 2022) (MP Swachh Survekshan Survey) (Swachh Survekshan 2022 Results) (MP star ranking)

भिंड। वर्ष 2016 में शुरू हुए राष्ट्रव्यापी सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण में 2022 के नतीजे शनिवार शाम घोषित हो गए. भिंड जिले की रैंकिंग में भी काफी सुधार आया है. प्रदेश का भिंड शहर साफ-सफाई के लिए दृढ़ संकल्प का परिचय देते हुए प्रदेश का सबसे स्वच्छ शहर बनकर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया है. इस साल शहर ने देश के सबसे स्वच्छ शहरों में 46वीं रैंक हांसिल की है. सीहोर को 48 वां नंबर तो वहीं छिंदवाड़ा 14 वे नंबर की रैंक हासिल किया है. (Swachh Survekshan 2022) (MP Swachh Survekshan Survey) (Swachh Survekshan 2022 Results) (MP star ranking)

सुधार भरे नतीजे: देश में जब स्वच्छ शहरों का सर्वे स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू तो 2016 में मध्यप्रदेश का भिंड शहर 500 में से 498 वीं रैंक लेकर देश का सबसे गंदा दूसरा शहर चुना गया था, लेकिन साल 2022 के नतीजे बेहद सुधार भरे और चौंकाने वाले रहे. शनिवार को जारी हुई स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की लिस्ट में मुताबिक भिंड शहर को देश में 46वीं रैंक मिली है. पिछले साल हुए सर्वे में 183 रैंकिंग थी. इस वर्ष 137 पायदान उठकर 46 पर पहुंचा और भिंड टॉप 50 जिलों में अपनी जगह बनाने में सफल रहा.

जिले की बेस्ट परफॉर्मेंस: नगर पालिका को स्वच्छ सर्वेक्षण के मापदंडो में 6 हजार में से 4945.51 स्कोर है. इसमें SLP में 3000 में से 2312.35 अंक सिटीजन वॉइस में 2194 अंक मिले है. सर्टिफिकेशन में 2250 में से 1000 अंक मिले हैं. रैंकिंग के मामले भी अलग अलग मापदंड में भी जिले की बेस्ट परफॉर्मेंस रही. देश में 46 नम्बर और प्रदेश में भिंड 16वें नम्बर पर आया है.

स्वच्छता सर्वेक्षण में 7 स्टार रैंकिंग का पहला शहर बना इंदौर, स्वच्छता की थीम पर होगा गरबा, शहर में जश्न का माहौल

राष्ट्रपति किया सम्मानित: सीहोर नगर पालिका को ओडीएफ प्लस और गार्बेज फ्री सिटी में वन स्टार रेटिंग का भी दर्जा मिल गया है. स्वच्छता में सीहोर देश के टॉप-100 एवं प्रदेश के टॉप-10 शहरों में शामिल है. देश के 1 से दस लाख की आबादी वाले शहरों में सीहोर को 48 वां नंबर मिला है. वर्ष 2021 की तुलना में इस बार नगर पालिक निगम को देश के सबसे साफ शहरों 14 वे नंबर नंबर की रैंक मिली है. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु की उपस्थिति में छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम सिंह अहाके, कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और नगर पालिक निगम के तत्कालीन आयुक्त हिमांशु सिंह ने पुरस्कार प्राप्त किया. (Swachh Survekshan 2022) (MP Swachh Survekshan Survey) (Swachh Survekshan 2022 Results) (MP star ranking)

Last Updated : Oct 2, 2022, 7:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.