ETV Bharat / city

MP Rain Update: मूसलाधार बारिश के बीच कहीं सड़कों पर हुआ जलभराव, तो कहीं रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, लोगों को हुई भारी परेशानी - नर्मदापुरम में रेलवे ट्रैक पर पानी भरा

एमपी में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश की वजह से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश की वजह से कहीं सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, तो कहीं रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने की वजह से मिट्टी धंस गई है. (MP Weather Forecast)(MP Weather Update)

Heavy Rain in MP
मध्यप्रदेश में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 8:32 PM IST

छिंदवाड़ा/विदिशा/नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर बढ़ने से पुल पर पानी बह रहा है. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी की नमी के चलते बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश होने की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित होग गया है. (MP Rain Update)

पानी के बहाव में फंसा युवक: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई डवीर से खामीहीरा मार्ग के बीच बने पुल पर बारिश का पानी ऊपर आ गया है. बारिश ज्यादा और लगातार होने की वजह से पुल के ऊपर से बारिश का अधिक पानी जा रहा. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पुल पार कर रहे हैं. इस दौरान एक युवक पुल के बीच में पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गया. इसके बाद युवक पुल के समीप पर बने पिल्लर को पकड़कर बैठ गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे युवक की जान बचाई गई. (Chhindwara man stuck in between bridge)

पुल के बीच फंसा छिंदवाड़ा युवक

रेलवे ट्रैक धंसा: इटारसी से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को 10 किलोमीटर की स्पीड से केसला ताकू पर बने रेलवे ट्रैक से निकाला गया. दरअसल नर्मदापुरम में तेज बारिश की वजह से इस रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया था. इसकी वजह से मिट्टी बह गया था. इटारसी के जुझारपुर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को 3 घंटे रोका गया. वहीं दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 7 घंटे तक रोकने के बाद जुझारपुर अपलाइन से नागपुर के लिए भेजा गया. नागपुर जाने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट कर खंडवा भुसावल से भेजा गया. रेलवे के अनुसार सुबह के समय यह रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंस जाने से नागपुर जाने वाली दो ट्रेनों को भुसावल होकर डाइवर्ट किया गया. नई दिल्ली, विशाखापट्टनम और जीटी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया गया. वहीं रेलवे पी.आर.ओ सूबेदार सिंह के अनुसार रेलवे ट्रैक में सुधार कार्य कर लिया गया है.(water on railway track in Narmadapuram)

नर्मदापुरम में रेलवे ट्रैक पर पानी भरा

Heavy Rain In Gujarat: गुजरात से MP तक बाढ़ से भीषण तबाही, सैलाब में डूबते-चीखते MP के 5 लोग, देखें रेस्क्यू का LIVE वीडियो

सड़क पर जलभराव: विदिशा में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कुछ घंटों के दौरान हुई बारिश की वजह से शहर के डंडापुरा, रायपुरा, बालक दास की तलैया, सिंधी कॉलोनी, अनुपम मेगा सिटी, शास्त्री नगर, रामलीला रोड आदि जगहों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. इसकी वजह से नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है. प्रशासन ने दावा किया था कि नालों को सुचारू रूप से निकासी के लिए व्यवस्थित किया जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था आधे घंटे की बारिश में ही स्पष्ट दिखाई दे गई.(waterlogging on roads in Vidisha)

छिंदवाड़ा/विदिशा/नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, विदिशा समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है. वहीं लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर हैं. नदियों के जलस्तर बढ़ने से पुल पर पानी बह रहा है. अरब सागर व बंगाल की खाड़ी की नमी के चलते बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश होने की वजह से आम जनजीवन भी प्रभावित होग गया है. (MP Rain Update)

पानी के बहाव में फंसा युवक: छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई डवीर से खामीहीरा मार्ग के बीच बने पुल पर बारिश का पानी ऊपर आ गया है. बारिश ज्यादा और लगातार होने की वजह से पुल के ऊपर से बारिश का अधिक पानी जा रहा. इसके बावजूद भी लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए पुल पार कर रहे हैं. इस दौरान एक युवक पुल के बीच में पानी के तेज बहाव की वजह से फंस गया. इसके बाद युवक पुल के समीप पर बने पिल्लर को पकड़कर बैठ गया. वहीं ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर रस्सी के सहारे युवक की जान बचाई गई. (Chhindwara man stuck in between bridge)

पुल के बीच फंसा छिंदवाड़ा युवक

रेलवे ट्रैक धंसा: इटारसी से नागपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को 10 किलोमीटर की स्पीड से केसला ताकू पर बने रेलवे ट्रैक से निकाला गया. दरअसल नर्मदापुरम में तेज बारिश की वजह से इस रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया था. इसकी वजह से मिट्टी बह गया था. इटारसी के जुझारपुर रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस को 3 घंटे रोका गया. वहीं दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस को 7 घंटे तक रोकने के बाद जुझारपुर अपलाइन से नागपुर के लिए भेजा गया. नागपुर जाने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट कर खंडवा भुसावल से भेजा गया. रेलवे के अनुसार सुबह के समय यह रेलवे ट्रैक की मिट्टी धंस जाने से नागपुर जाने वाली दो ट्रेनों को भुसावल होकर डाइवर्ट किया गया. नई दिल्ली, विशाखापट्टनम और जीटी एक्सप्रेस को डायवर्ट कर चलाया गया. वहीं रेलवे पी.आर.ओ सूबेदार सिंह के अनुसार रेलवे ट्रैक में सुधार कार्य कर लिया गया है.(water on railway track in Narmadapuram)

नर्मदापुरम में रेलवे ट्रैक पर पानी भरा

Heavy Rain In Gujarat: गुजरात से MP तक बाढ़ से भीषण तबाही, सैलाब में डूबते-चीखते MP के 5 लोग, देखें रेस्क्यू का LIVE वीडियो

सड़क पर जलभराव: विदिशा में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. बीते 24 घंटे के दौरान 50 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. कुछ घंटों के दौरान हुई बारिश की वजह से शहर के डंडापुरा, रायपुरा, बालक दास की तलैया, सिंधी कॉलोनी, अनुपम मेगा सिटी, शास्त्री नगर, रामलीला रोड आदि जगहों पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई. इसकी वजह से नगर पालिका और जिला प्रशासन के दावों की एक बार फिर पोल खुल गई है. प्रशासन ने दावा किया था कि नालों को सुचारू रूप से निकासी के लिए व्यवस्थित किया जाएगा, लेकिन यह व्यवस्था आधे घंटे की बारिश में ही स्पष्ट दिखाई दे गई.(waterlogging on roads in Vidisha)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.