ETV Bharat / city

MP Panchayat chunav 2022: जनता को धोखा दे रही सरकार, कमलनाथ का वार, किस बात से लग रहा डर ! - परिसीमन आरक्षण पंचायत चुनाव 2022 एमपी

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा है कि(kamalnath targets bjp panchayat election 2022 ) पंचायत चुनाव आज के परिसीमन के हिसाब से होने चाहिए. लेकिन बीजेपी इससे डर रही है. पुराने परिसीमन से चुनाव करवाना जनता के साथ(kamalnath objection panchayat election old delimitation) धोखा है.

MP Panchayat chunav 2022
जनता को धोखा दे रही सरकार, कमलनाथ का बीजेपी पर वार
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 3:46 PM IST

Updated : Dec 15, 2021, 8:28 PM IST

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर फिर निशाना साधा है. चार दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि सरकार पंचायत चुनाव के नाम पर जनता के साथ धोखा कर रही है.

जनता को धोखा दे रही सरकार, कमलनाथ का बीजेपी पर वार

नए परिसीमन और आरक्षण के आधार पर हों पंचायत चुनाव

कमलनाथ ने कहा है कि अगर पंचायत चुनाव आज हो रहे हैं तो आज के परिसीमन और आरक्षण के (kamalnath targets bjp panchayat election 2022 )आधार पर होना चाहिए .लेकिन सरकार पुराने आरक्षण और परिसीमन पर चुनाव करवा रही है. कमलनाथ ने पूछा कि आखिर भाजपा सरकार को किस बात का डर है. यह सरासर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

अयोध्या में आज रामलला का आशीर्वाद लेंगे सीएम शिवराज, बोले- पीएम के नेतृत्व में वैभवशाली राष्ट्र का हो रहा निर्माण
पूर्व सीएम कमलनाथ 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान वे छिंदवाड़ा सहित बालाघाट में कई(kamalnath objection panchayat election old delimitation) कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

11 लाख 97 हजार 617 मतदाता करेंगे मतदान (numbers of voters in chhindwara)

प्रथम चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 191 ग्राम पंचायतों और 2938 वार्डों के लिए 530 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 280696 है.

द्वितीय चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 222 ग्राम पंचायतों और 3487 वार्डों के लिए 686 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 365522 है.

तृतीय चरणः जिले की 5 जनपद पंचायतों की 371 ग्राम पंचायतों और 5717 वार्डों के लिए 1015 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 551399 है.

227 जोन में बांटा जिला

क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नेरेबल एरिया-सुमन ने बताया कि क्रिटिकल (chhindwara panchayat election process) मतदान केंद्रों एवं वनरेबल पॉकेट्स के आकलन का कार्य जारी है, जो नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूरा हो जाएगा. वर्तमान में 421 संवेदनशील मतदान केंद्रों और 85 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इनकी संख्या में परिवर्तन संभावित है. निर्वाचन कार्य में कुल 13988 पोलिंग पर्सन की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे जिले को 227 जोन में बांटा गया है और रिजर्व सहित 294 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने बीजेपी पर फिर निशाना साधा है. चार दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा आए कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि सरकार पंचायत चुनाव के नाम पर जनता के साथ धोखा कर रही है.

जनता को धोखा दे रही सरकार, कमलनाथ का बीजेपी पर वार

नए परिसीमन और आरक्षण के आधार पर हों पंचायत चुनाव

कमलनाथ ने कहा है कि अगर पंचायत चुनाव आज हो रहे हैं तो आज के परिसीमन और आरक्षण के (kamalnath targets bjp panchayat election 2022 )आधार पर होना चाहिए .लेकिन सरकार पुराने आरक्षण और परिसीमन पर चुनाव करवा रही है. कमलनाथ ने पूछा कि आखिर भाजपा सरकार को किस बात का डर है. यह सरासर जनता के साथ धोखा कर रहे हैं.

अयोध्या में आज रामलला का आशीर्वाद लेंगे सीएम शिवराज, बोले- पीएम के नेतृत्व में वैभवशाली राष्ट्र का हो रहा निर्माण
पूर्व सीएम कमलनाथ 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. इस दौरान वे छिंदवाड़ा सहित बालाघाट में कई(kamalnath objection panchayat election old delimitation) कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.

11 लाख 97 हजार 617 मतदाता करेंगे मतदान (numbers of voters in chhindwara)

प्रथम चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 191 ग्राम पंचायतों और 2938 वार्डों के लिए 530 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 280696 है.

द्वितीय चरणः जिले की 3 जनपद पंचायतों की 222 ग्राम पंचायतों और 3487 वार्डों के लिए 686 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 365522 है.

तृतीय चरणः जिले की 5 जनपद पंचायतों की 371 ग्राम पंचायतों और 5717 वार्डों के लिए 1015 मतदान केंद्रों के माध्यम से निर्वाचन संपन्न होंगे. यहां मतदाताओं की कुल संख्या 551399 है.

227 जोन में बांटा जिला

क्रिटिकल मतदान केंद्र एवं वल्नेरेबल एरिया-सुमन ने बताया कि क्रिटिकल (chhindwara panchayat election process) मतदान केंद्रों एवं वनरेबल पॉकेट्स के आकलन का कार्य जारी है, जो नाम निर्देशन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक पूरा हो जाएगा. वर्तमान में 421 संवेदनशील मतदान केंद्रों और 85 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिह्नित किया गया है. इनकी संख्या में परिवर्तन संभावित है. निर्वाचन कार्य में कुल 13988 पोलिंग पर्सन की ड्यूटी लगाई गई है. पूरे जिले को 227 जोन में बांटा गया है और रिजर्व सहित 294 सेक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं.

Last Updated : Dec 15, 2021, 8:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.