छिंदवाड़ा/ग्वालियर। मध्यप्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. मानसून की सक्रियता से नदी-नाले उफान पर हैं. आए दिन हादसों की खबरें आ रही है. शनिवार को छिंदवाड़ा में कागला नदी में ट्रैक्टर बह गया. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया है. दमुआ के पास बारिश की वजह से कागला नदी का रपटा उफान पर था. रपटा के ऊपर से ट्रैक्टर चालक ने अपनी और अपने साथियों की जान जोखिम में डालते हुए पार करने की कोशिश की. इस बीच ट्रैक्टर पानी में बह गया. नदी के पास रपटा से पानी कम होने का इंतजार कर रहे राहगीरों ने इसका वीडियो बना लिया. (Chhindwara Kagla River Tractor Crossing Drifted)
बारिश की वजह से सड़कों पर गड्ढा: ग्वालियर चंबल अंचल में मानसून ने दस्तक दे दी है. पहली बरसात ने स्मार्ट सिटी ग्वालियर की पोल खोल कर रख दी है. बीती रात हुई बारिश के कारण स्मार्ट सिटी का इन्फ्राट्रक्चर पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. शहर के कई वार्डों में दर्जनभर ऐसी सड़कें हैं जो पहली बारिश में पूरी तरह गड्ढा बन चुकी है. इसके साथ ही शहर के कई वार्ड में सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे हैं, जिससे लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं. वहीं कई ऐसी सड़के हैं जिन पर लबालब पानी भरा हुआ है, जिससे आम लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. यह हाल एक सड़क का नहीं बल्कि शहर की दर्जन भर से ज्यादा सड़कों का है.(Gwalior Road full of water)
MP Heavy Rain: प्रदेश में फिर शुरू हुई मूसलाधार बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
नालियां चौक होने से जलमग्न हुई सड़कें: बारिश के बाद सड़कों का हाल जानने के लिए ईटीवी भारत न्यू कलेक्ट्रेट के पीछे वार्ड क्रमांक 63 में पहुंची. यहां लोगों का कहना है कि ग्वालियर को स्मार्ट सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ है, लेकिन यहां के हालात बारिश में गांव से भी बदतर हैं. पहली ही बरसात में सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. इसके साथ ही हर साल यही स्थिति होती है. कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बरसात के मौसम में यहां सड़कों पर पानी भरा रहता है. और बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं. ग्वालियर शहर में हर साल बरसात के पानी से सड़कें और कॉलोनियां लबालब हो जाती है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि शहर के अंदर बरसात के पानी के निकलने की नदी नाले पूरी तरह से चौक हो चुके हैं. उनकी सफाई को लेकर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है. शहर के अंदर कई ऐसे बड़े नाले हैं, जो पूरी तरह से गंदगी और कचरों से चौक हो चुके हैं. इस कारण बरसात का पानी सड़कों और कॉलोनियों में जमा रहता है. इसको लेकर नगर निगम कमिश्नर किशोर कल्याण का कहना है कि बरसात के पानी के निकास के लिए शहर के अंदर जो नदी नाले हैं उनकी सफाई के लिए आदेश जारी कर दिए हैं. जल्द ही नालों की सफाई कर दी जाएगी.(Gwalior Road full of water became deadly)