छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही अपनी-अपनी गोटियां सेट करने में लगे हैं. बयानबाजी भी दोनों तरफ से खूब हो रही है. आम तौर पर बयानों से दूर रहने वाले प्रदेश के एक मात्र कांग्रेस सांसद नकुल नाथ भी अब बयानबाजी को लेकर सक्रिय हो गए हैं. नकुल नाथ ने कहा कि इंदिरा गांधी ने उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया था, लेकिन नरेंद्र मोदी उद्योगों का निजीकरण कर रहे हैं.
नकुल नाथ छिंदवाड़ा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, इस दौरान वो क्षेत्र का दौरा भी कर रहे हैं और तमाम मुद्दों को लेकर अधियारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को नकुल नाथ कलेक्ट्रेट में सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक किए हैं. जिसके बाद नकुल नाथ ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. नकुल नाथ ने शिवराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार के समय किसानों-युवाओं को कोई समस्या नहीं थी, लेकिन शिवराज सरकार के आते ही प्रदेश में यूरिया की किल्लत हो गई और रेत का अवैध व्यापार शुरू हो गया.
सांसद ने कहा कि इंदिरा गांधी ने उद्योगों का राष्ट्रीयकरण किया था, लेकिन मोदी सरकार उद्योगों का निजीकरण कर रही है. ऐसा हो जाने से काफी युवा बेरोजगार हो जाएंगे और देश में प्राइवेट कंपनियों की मोनोपोली शुरू हो जाएगी. छिंदवाड़ा में बैठक करने के बाद सांसद नकुल नाथ परासिया रवाना हो गए, जहां लोगों से मुलाकात की और समस्याएं सुनी.