ETV Bharat / city

मानसिक दिव्यांगों की बनाई राखी के सामने फीकी हैं चाइना और मशीनों से बनी राखियां - handicapped

छिंदवाड़ा में दिव्यांग अपने हाथों से राखियां बना रहे हैं, राखियां देखकर आप यकिन नहीं कर पाएंगे, कि यह राखियां हाथों से बनाई गईं हैं, अब इन राखियों को जिले में ही नहीं, बल्कि अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है.

Divyang made rakhi
दिव्यांगों ने बनाई राखी
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 7:11 PM IST

छिंदवाड़ा। इन दिनों बाजारों में चाइना और मशीनों से बनी राखियों की चकाचौंध खूब दिख रही है, लेकिन छिंदवाड़ा के ऐसे मानसिक दिव्यांग हैं, जिनकी राखियों के आगे सब राखियों की चकाचौंध फीकी पड़ जाती है, दिव्यांग खुद अपने हाथों से फैंसी राखी बना रहे हैं, ताकि पर आत्मनिर्भर बन सकें.

दिव्यांगों ने अपने हाथों से बनाई राखी

किसी से कमजोर नहीं दिव्यांग, पुनर्वास केंद्र में बना रहे राखियां

मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के विकास के लिए छिंदवाड़ा के पोआमा में आधार फाउंडेशन संचालित होता है, जो ऐसे बच्चों को रखकर उनका मानसिक विकास करता है, इसी फाउंडेशन राखी के त्योहार के चलते शिक्षकों की मदद से बच्चे फैंसी राखियां तैयार कर रहे हैं, राखियों को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे, कि यह राखियां हाथ से बनी हुई है.

Divyang made rakhi
दिव्यांगों ने बनाई राखी

दूसरे प्रदेशों में भी भेजी जा रही दिव्यांगों की बनाई राखियां

छिंदवाड़ा के मानसिक दिव्यांगों के द्वारा बनाई जा रही राखियां सिर्फ शहर ही तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर जैसे दूसरे शहरों के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजी जा रही है, पूरी तरीके से हाथ से बनाई जाने वाली राखियां दिव्यांग अपने पुनर्वास केंद्र में ही तैयार कर रहे हैं.

मन में आत्मविश्वास जगाने का नायाब तरीका

आधार फाउंडेशन के संचालक महेश किन्थ बताते हैं कि अधिकतर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को समझा जाता है कि वे समाज में किसी लायक नहीं, लेकिन उनका फाउंडेशन बच्चों में यह विश्वास जगाता है कि वह भी किसी से कम नहीं है.

मध्य प्रदेश दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र देने में देश में अव्वल

महेश बताते हैं कि दिव्यांग हर काम कर सकते हैं, जो एक आम व्यक्ति कर सकता है, इसलिए वे अलग-अलग काम इनसे करवाते हैं, राखी बनवाने के पीछे भी मकसद यही है, कि वे मानसिक दिव्यांगों को यह विश्वास दिला सकें, कि वह भी काम कर सकते हैं और जीवन में आम जन जीवन व्यतीत कर सकते हैं.

छिंदवाड़ा। इन दिनों बाजारों में चाइना और मशीनों से बनी राखियों की चकाचौंध खूब दिख रही है, लेकिन छिंदवाड़ा के ऐसे मानसिक दिव्यांग हैं, जिनकी राखियों के आगे सब राखियों की चकाचौंध फीकी पड़ जाती है, दिव्यांग खुद अपने हाथों से फैंसी राखी बना रहे हैं, ताकि पर आत्मनिर्भर बन सकें.

दिव्यांगों ने अपने हाथों से बनाई राखी

किसी से कमजोर नहीं दिव्यांग, पुनर्वास केंद्र में बना रहे राखियां

मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के विकास के लिए छिंदवाड़ा के पोआमा में आधार फाउंडेशन संचालित होता है, जो ऐसे बच्चों को रखकर उनका मानसिक विकास करता है, इसी फाउंडेशन राखी के त्योहार के चलते शिक्षकों की मदद से बच्चे फैंसी राखियां तैयार कर रहे हैं, राखियों को देखकर आप अंदाजा भी नहीं लगा सकेंगे, कि यह राखियां हाथ से बनी हुई है.

Divyang made rakhi
दिव्यांगों ने बनाई राखी

दूसरे प्रदेशों में भी भेजी जा रही दिव्यांगों की बनाई राखियां

छिंदवाड़ा के मानसिक दिव्यांगों के द्वारा बनाई जा रही राखियां सिर्फ शहर ही तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर जैसे दूसरे शहरों के अलावा दूसरे राज्यों में भी भेजी जा रही है, पूरी तरीके से हाथ से बनाई जाने वाली राखियां दिव्यांग अपने पुनर्वास केंद्र में ही तैयार कर रहे हैं.

मन में आत्मविश्वास जगाने का नायाब तरीका

आधार फाउंडेशन के संचालक महेश किन्थ बताते हैं कि अधिकतर मानसिक रूप से कमजोर बच्चों को समझा जाता है कि वे समाज में किसी लायक नहीं, लेकिन उनका फाउंडेशन बच्चों में यह विश्वास जगाता है कि वह भी किसी से कम नहीं है.

मध्य प्रदेश दिव्यांग और ट्रांसजेंडर को पहचान पत्र देने में देश में अव्वल

महेश बताते हैं कि दिव्यांग हर काम कर सकते हैं, जो एक आम व्यक्ति कर सकता है, इसलिए वे अलग-अलग काम इनसे करवाते हैं, राखी बनवाने के पीछे भी मकसद यही है, कि वे मानसिक दिव्यांगों को यह विश्वास दिला सकें, कि वह भी काम कर सकते हैं और जीवन में आम जन जीवन व्यतीत कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.