छिंदवाड़ा। दीपावली के आते ही खाद्य विभाग ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. इसी के तहत खाद्य विभाग की टीम ने बस स्टैंड से 400 किलो मावा जब्त किया है. जब्त किए गए मावे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
जिला खाद्य अधिकारी गोपेश मिश्रा ने बताया कि उन्हें जानकारी लगी थी कि गुजरात से मिलावटी खोवा ऋतुराज ट्रेडर्स के नाम से शहर पहुंच रहा है, जिसके बाद उन्होंने ट्रेवल्स संचालक के ऑफिस में पहुंचकर छापामार कार्रवाई की और 400 किलो मिलावटी मावे को जब्त किया है. सैंपल की रिपोर्ट आने तक मावा को कोल्ड स्टोरेज में रखा जाएगा, जिसका खर्च व्यापारी वहन करेगा.