छिन्दवाड़ा। मालेगांव विस्फोट की आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशी बनाये जाने पर सीएम कमलनाथ ने इसे बीजेपी का दिवालियापन करार दिया है. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को औपचारिक तौर पर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा था.
भोपाल लोकसभा से कांग्रेस के दिग्विजय सिंह की टिकट फाइनल होने के बाद भाजपा ने काफी दिनों बाद हिंदूवादी चेहरा साध्वी प्रज्ञा को अपना उम्मीदवार बनाया है. जिस पर सीएम कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले तो भाजपा को भोपाल से कोई मिला नहीं और तुरंत भाजपा ज्वॉइन किए व्यक्ति को टिकट दिया है जो भाजपा के दिवालियापन को दिखाता है.
बता दें कि मालेगांव विस्फोट कांड की वजह से सुर्खियों में आई साध्वी प्रज्ञा सिंह का नाम ज्यादा चर्चा में था. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर मध्य प्रदेश के एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं. परिवारिक पृष्ठभूमि के चलते वे संघ व विहिप से जुड़ी और फिर बाद में संन्यास धारण कर लिया. साध्वी 2008 में हुए मालेगांव बम विस्फोट मामले में आरोपी हैं.