छिंदवाड़ा। प्रदेश सरकार के खिलाफ संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ, मध्यप्रदेश ने मुख्य मार्गों से रैली निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम ज्ञापन सौंपा. अतिथि शिक्षकों ने कहा की प्रदेश सरकार द्वारा 90 दिनों के अंदर अतिथि शिक्षकों का नियमितीकरण करने को कहा था. लेकिन आज तक उन्हें नियमित नहीं किया गया है. प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के चलते संयुक्त अतिथि संघ ने ज्ञापन सौंपा.
सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
अतिथि शिक्षकों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार अतिथि शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है, वो अपने वचन से मुकर रही है. कमलनाथ सरकार ने वचन दिया था कि 90 दिनों के अंदर नियमितीकरण कर दिया जाएगा, लेकिन 12 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक नियुक्ति करने का पता नहीं.
उन्होंने कहा कि ऐसा ही चलता रहा तो वे आगामी समय में प्रदेश की राजधानी भोपाल में उग्र आंदोलन करेंगे.