ईटीवी भारत डेस्क: विशेष लव राशिफल में हम जानेंगे कि 26 फरवरी 2022 को किन राशियों का प्रेम और दाम्पत्य जीवन अच्छा बीतेगा. मेष से लेकर मीन तक की राशियों की कैसी होगी (dainik love rashifal in hindi) लव-लाइफ. किसे पार्टनर का मिलेगा साथ, कहां छूट सकते हैं हाथ. प्रपोज (romantic zodiac sign) करने के लिए दिन है बेहतर या करना पड़ेगा वेट जानें अपनी लव-लाइफ से जुड़ी हर बात.
मेष राशि (चु, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
स्वभाव में क्रोध की अधिकता रहेगी. घर में परिजनों के साथ वाद-विवाद में ना पड़ें. मौन रहकर दिन व्यतीत करना बेहतर रहेगा. दोपहर के बाद आपकी स्थिति में परिवर्तन होगा, तब जाकर लव पार्टनर के साथ आपके संबंध सामान्य बने रहेंगे
वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
लव बर्ड्स मानसिक शांति प्राप्त करने के लिए योग और ध्यान का सहारा ले सकते हैं. प्रेम जीवन में संतुष्टि का अभाव रहेगा. हालांकि शाम के बाद स्थिति में परिवर्तन आएगा.
मिथुन राशि (का, की, कु, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज सभी कपल मौज-शौक और मनोरंजन में रुचि लेंगे. आज दोस्तों, रिश्तेदारों और लव पार्टनर के साथ बाहर जाने का कार्यक्रम बना सकेंगे. सोशल लाइफ में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा. मैरीड कपल के बीच रोमांस बढ़ेगा. आपके जीवन में नए लव अफेयर की शुरुआत हो सकती है.
ये भी पढ़ें : गुरु के गोचर से 2022 में ज्यादातर राशियों को मिलेंगे शुभ परिणाम मिलेंगे
कर्क राशि (ही, हु, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
परिजनों और अपने स्वीटहार्ट के साथ समय व्यतीत करके आनंद प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए समय लाभ का बना रहेगा. प्रेम जीवन में संतुष्टि रहेगी
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज लव पार्टनर के साथ मुलाकात होगी. लाइफ पार्टनर के साथ संबंध और भी मधुर होंगे. आप घर-परिवार की किसी समस्या को दूर करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें : सभी राशियों का वार्षिक राशिफल
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
फ्रेंड्स और लव पार्टनर, पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद हो सकता है. लव बर्ड्स को मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए. आज लव पार्टनर, दूसरों की भावना का सम्मान करते हुए अपने साथी के साथ जिम्मेदारियां साझा करें.
तुला राशि (रा, री, रु, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज के दिन भाग्य प्रबल रहेगा. लव-लाइफ में कोई चिंता दूर होने से राहत महसूस करेंगे. परिवार के साथ हंसी-खुशी में समय गुजरेगा. यदि आप का लव पार्टनर दूर रहता है, तो अपने प्रिय को कॉन्फिडेंस देने के लिए करने के लिए फोन कॉल , सोशल मीडिया पर बातचीत कर सकते हैं.
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आपका ज्यादातर समय लव पार्टनर के साथ बातचीत में बीत जाएगा.आपको नेगेटिव विचारों से दूर रहना चाहिए. आपके कम बोलने में ही आज आपकी भलाई है. ऐसा करके आप रिश्तेदारों के साथ वाद-विवाद को टाल सकेंगे.
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढ, भे)
आज अपने पार्टनर के साथ कहीं बाहर जाने या खासकर किसी धार्मिक स्थान पर जाने की संभावना है. आज लव पार्टनर, दोस्तों और रिश्तेदारों का साथ मिलने से आपको हर्ष होगा. मैरिड लाइफ में निकटता और मधुरता का अनुभव होगा. अपने लव पार्टनर के साथ अच्छा समय गुजार सकेंगे.
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आज के दिन प्रेम जीवन में खट्टी-मीठी तकरार हो सकती है. दुर्घटना की आशंका रहेगी, ध्यान रखें. आप रोमांस के दूसरे तरीकों जैसे लॉन्ग ड्राइव, लंच या डिनर डेट के मौके तलाशेंगे.
ये भी पढ़ें: धन समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी को करें खुश, ये उपाय बना सकते हैं मालामाल
कुम्भ राशि (गु, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज लव पार्टनर, रिश्तेदारों से आप संतोष और खुशी प्राप्त कर सकेंगे. पार्टनर के साथ लॉन्ग डिस्टेंस वेकेशन प्लान कर सकते हैं. यह अंततः आपके रिश्ते में ताजगी लाएगा. आपका स्वीटहार्ट आपके विचारों की सराहना कर सकता है.
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची)
आज का दिन आपके लिए इमोशन से भरा होगा. आपके प्रिय आपको अच्छे मूड में रखने की पूरी कोशिश करेंगे. आप अपने साथी के साथ, आप अपने कन्फ्यूजन और फीलींग्स को साझा कर सकते हैं.