ETV Bharat / city

वैक्सीन लगवाओ, गिफ्ट में बर्तन ले जाओ, ऑफर के बाद छिंदवाडा में सेंटर्स पर उमड़ी भीड़

अब तक अफवाह और डर के चलते महिला मजदूर और हम्माल वैक्सीन लगवाने से डर रहे थे. इनके डर को देखते हुए कृषि उपज मंडी व्यापारी संघ ने वैक्सीन लगवाने पर 6 थालियों का सेट उपहार में देने का फैसला किया है. जिसके बाद वैक्सीनेशन सेंटर पर काफी भीड़ देखी जा रही है.

corona-vaccine-awareness-
वैक्सीन लगवाओ, गिफ्ट में बर्तन ले जाओ,
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 10:04 PM IST

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को प्रेरित करने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है. खासकर गरीब तबके के लोगों को वैक्सीन सेंटर तक लाने और वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें गिफ्ट मिलने का लालच भी दिया जा रहा है ताकि वे खुद उनका परिवार और बाकी लोग भी सुरक्षित रहें. इसके लिए छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मालों के लिए व्यापारी संघ ने वैक्सीन लगवाने पर 6 थाली उपहार में देना शुरू किया है.

वैक्सीन लगवाओ, गिफ्ट में बर्तन ले जाओ,
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा गिफ्ट कूपनछिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में मजदूर और हम्माल काम करते हैं. लेकिन ये अबतक अफवाहों और डर के चलते वैक्सीन नहीं लगा रहे थे. इस परेशानी को देखते हुए उपज मंडी के व्यापारियों ने इन मजदूरों और हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए एक नया तरीका निकाला. उन्होंने वैक्सीन लगवाने पर मजदूरों और हम्मालों को बर्तन गिफ्ट करने का प्लान बनाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि उपहार में बर्तन मिलने की बात पता चलते ही वैक्सीन सेंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी. सेंटर पर ज्यादा भीड़ न जमा हो इसके लिए यहां बर्तन बांटने के बजाय वैक्सीन लगवाने वालों को कूपन दिए जा रहे हैं और उनका नाम ,पता नोट किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें 6 थालियों का एक सेट उपहार के तौर पर उनके घर पर जाकर दिया जा रहा है.

वैक्सीन लगवाओ, डिस्काउंट पाओ: सर्टिफिकेट दिखाकर खरीदारी पर 5% Discount, व्यापारियों ने की अनोखी पहल

जिले में 4 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

छिंदवाड़ा जिले में अब तक जिला प्रशासन 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुका है. इनमें से पहला डोज 3 लाख 50 हजार 513 लोगों को और दूसरा डोज 71 हजार 987 को लग चुका है. प्रशासन का कहना है कि जुलाई तक जिले में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इस बीच कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की मजदूरों को और हम्मालों को सुरक्षित रखने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की यह पहल वाकई में सराहनीय है.

छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को प्रेरित करने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है. खासकर गरीब तबके के लोगों को वैक्सीन सेंटर तक लाने और वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें गिफ्ट मिलने का लालच भी दिया जा रहा है ताकि वे खुद उनका परिवार और बाकी लोग भी सुरक्षित रहें. इसके लिए छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मालों के लिए व्यापारी संघ ने वैक्सीन लगवाने पर 6 थाली उपहार में देना शुरू किया है.

वैक्सीन लगवाओ, गिफ्ट में बर्तन ले जाओ,
वैक्सीन लगवाने पर मिल रहा गिफ्ट कूपनछिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में मजदूर और हम्माल काम करते हैं. लेकिन ये अबतक अफवाहों और डर के चलते वैक्सीन नहीं लगा रहे थे. इस परेशानी को देखते हुए उपज मंडी के व्यापारियों ने इन मजदूरों और हम्मालों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने के लिए एक नया तरीका निकाला. उन्होंने वैक्सीन लगवाने पर मजदूरों और हम्मालों को बर्तन गिफ्ट करने का प्लान बनाया. जिसका नतीजा यह हुआ कि उपहार में बर्तन मिलने की बात पता चलते ही वैक्सीन सेंटर पर भीड़ उमड़ पड़ी. सेंटर पर ज्यादा भीड़ न जमा हो इसके लिए यहां बर्तन बांटने के बजाय वैक्सीन लगवाने वालों को कूपन दिए जा रहे हैं और उनका नाम ,पता नोट किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें 6 थालियों का एक सेट उपहार के तौर पर उनके घर पर जाकर दिया जा रहा है.

वैक्सीन लगवाओ, डिस्काउंट पाओ: सर्टिफिकेट दिखाकर खरीदारी पर 5% Discount, व्यापारियों ने की अनोखी पहल

जिले में 4 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन

छिंदवाड़ा जिले में अब तक जिला प्रशासन 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुका है. इनमें से पहला डोज 3 लाख 50 हजार 513 लोगों को और दूसरा डोज 71 हजार 987 को लग चुका है. प्रशासन का कहना है कि जुलाई तक जिले में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इस बीच कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की मजदूरों को और हम्मालों को सुरक्षित रखने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की यह पहल वाकई में सराहनीय है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.