छिन्दवाड़ा। छिंदवाड़ा जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए जिला प्रशासन लोगों को प्रेरित करने के लिए नए नए तरीके अपना रहा है. खासकर गरीब तबके के लोगों को वैक्सीन सेंटर तक लाने और वैक्सीन लगवाने के लिए उन्हें गिफ्ट मिलने का लालच भी दिया जा रहा है ताकि वे खुद उनका परिवार और बाकी लोग भी सुरक्षित रहें. इसके लिए छिंदवाड़ा कृषि उपज मंडी में काम करने वाले हम्मालों के लिए व्यापारी संघ ने वैक्सीन लगवाने पर 6 थाली उपहार में देना शुरू किया है.
वैक्सीन लगवाओ, डिस्काउंट पाओ: सर्टिफिकेट दिखाकर खरीदारी पर 5% Discount, व्यापारियों ने की अनोखी पहल
जिले में 4 लाख से ज्यादा लोगों को लग चुकी है वैक्सीन
छिंदवाड़ा जिले में अब तक जिला प्रशासन 4 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा चुका है. इनमें से पहला डोज 3 लाख 50 हजार 513 लोगों को और दूसरा डोज 71 हजार 987 को लग चुका है. प्रशासन का कहना है कि जुलाई तक जिले में 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य है. इस बीच कृषि उपज मंडी के व्यापारियों की मजदूरों को और हम्मालों को सुरक्षित रखने और वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने की यह पहल वाकई में सराहनीय है.