ETV Bharat / city

किसान पर 'घमासान', 29 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी किसानों की बात, BJP कमलनाथ के खिलाफ दर्ज कराएगी FIR

29 अक्टूबर को छिंदवाड़ा राजनीति का अखाड़ा बन जाएगा, क्योंकि इस दिन बीजेपी और कांग्रेस किसान मुद्दे को लेकर एक-दूसरे को घेरने वाले हैं. जोबट में BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

किसान पर 'घमासान'
किसान पर 'घमासान'
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 9:52 PM IST

छिंदवाड़ा/अलीराजपुर। जिले में इन दिनों सियासी गहमागहमी तेज है. छिंदवाड़ा फिलहाल बीजेपी-कांग्रेस के लिए राजनीति का अखाड़ा बन गया है. 29 अक्टूबर को यहां दोनों ही पार्टियों की तरफ से विरोध जताया जाएगा. 29 अक्टूबर को सांसद नकुल नाथ की अगुवाई में कांग्रेस बड़ा किसान आंदोलन करने जा रही है. वहीं बीजेपी भी इसी दिन किसानों से वादाखिलाफी के आरोप में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करवाने वाली है. दूसरी तरफ जोबट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

महंगाई और किसानों के मुद्दे पर हल्लाबोल
छिंदवाड़ा कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने बताया कि महंगाई से आम आदमी त्रस्त है, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. साथ ही किसानों के प्रयोग में आने वाले कृषि उपकरणों में भी टैक्स बढ़ा दिया गया है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर छिंदवाड़ा के मानसरोवर बस स्टैंड में 29 अक्टूबर को सांसद कमलनाथ की अगुवाई में किसान आंदोलन किया जाएगा. जिसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे.

किसान पर 'घमासान'

कमलनाथ ने खिलाफ FIR करेगी बीजेपी
कांग्रेस के आंदोलन के चलते बीजेपी भी 29 अक्टूबर को जिले के हर एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी. बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि कमलनाथ ने सरकार बनने से पहले अपने वचनपत्र में किसानों की कर्जमाफी के साथ ही कई वादे किए थे, जो अधूरे हैं. उनकी वजह से कई किसान कर्ज में डूब गए हैं, जो सरासर धोखाधड़ी है. इन सब बातों को लेकर 29 अक्टूबर को भाजपा जिले के हर थाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी.

जिले में राजनीतिक हलचल हुई तेज
कई दिनों के बाद जहां काँग्रेस एक बार फिर से किसानों के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर रही है, तो वहीं भाजपा भी कमलनाथ के गढ़ में खुद को कमजोर साबित नहीं होने देना चाहती है. इसके लिए वह भी कमलनाथ को किसान विरोधी करार देते हुए FIR करने की बात कर रही है.

उपचुनाव का 'मास्टर-प्लान', BJP को माइक्रो-मैनेजमेंट पर भरोसा, कांग्रेस ने महंगाई-भ्रष्टाचार को बनाया मुद्दा

जोबट में वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरा
जोबट विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. जिस वजह से वहां राजनीतिक दलों के नेता कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उज्जैन से कांग्रेस विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ऐसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे थे. वहीं वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी गौरव दिवस अभियान मनाने की तैयारी कर रही है.

उपचुनाव को लेकर कहा की कोई भी उपचुनाव हो भारतीय जनता पार्टी उसे बहुत ही गंभीरता से लेती है, इन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

छिंदवाड़ा/अलीराजपुर। जिले में इन दिनों सियासी गहमागहमी तेज है. छिंदवाड़ा फिलहाल बीजेपी-कांग्रेस के लिए राजनीति का अखाड़ा बन गया है. 29 अक्टूबर को यहां दोनों ही पार्टियों की तरफ से विरोध जताया जाएगा. 29 अक्टूबर को सांसद नकुल नाथ की अगुवाई में कांग्रेस बड़ा किसान आंदोलन करने जा रही है. वहीं बीजेपी भी इसी दिन किसानों से वादाखिलाफी के आरोप में कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करवाने वाली है. दूसरी तरफ जोबट में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए.

महंगाई और किसानों के मुद्दे पर हल्लाबोल
छिंदवाड़ा कांग्रेस समन्वयक आनंद बक्षी ने बताया कि महंगाई से आम आदमी त्रस्त है, तो वहीं पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. साथ ही किसानों के प्रयोग में आने वाले कृषि उपकरणों में भी टैक्स बढ़ा दिया गया है. जिसकी वजह से किसान परेशान हैं. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर छिंदवाड़ा के मानसरोवर बस स्टैंड में 29 अक्टूबर को सांसद कमलनाथ की अगुवाई में किसान आंदोलन किया जाएगा. जिसमें जिलेभर से हजारों की संख्या में किसान पहुंचेंगे.

किसान पर 'घमासान'

कमलनाथ ने खिलाफ FIR करेगी बीजेपी
कांग्रेस के आंदोलन के चलते बीजेपी भी 29 अक्टूबर को जिले के हर एक थाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी. बीजेपी जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने बताया कि कमलनाथ ने सरकार बनने से पहले अपने वचनपत्र में किसानों की कर्जमाफी के साथ ही कई वादे किए थे, जो अधूरे हैं. उनकी वजह से कई किसान कर्ज में डूब गए हैं, जो सरासर धोखाधड़ी है. इन सब बातों को लेकर 29 अक्टूबर को भाजपा जिले के हर थाने में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज कराएगी.

जिले में राजनीतिक हलचल हुई तेज
कई दिनों के बाद जहां काँग्रेस एक बार फिर से किसानों के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतर रही है, तो वहीं भाजपा भी कमलनाथ के गढ़ में खुद को कमजोर साबित नहीं होने देना चाहती है. इसके लिए वह भी कमलनाथ को किसान विरोधी करार देते हुए FIR करने की बात कर रही है.

उपचुनाव का 'मास्टर-प्लान', BJP को माइक्रो-मैनेजमेंट पर भरोसा, कांग्रेस ने महंगाई-भ्रष्टाचार को बनाया मुद्दा

जोबट में वीडी शर्मा ने कांग्रेस को घेरा
जोबट विधानसभा में उपचुनाव होने हैं. जिस वजह से वहां राजनीतिक दलों के नेता कुंडली मारकर बैठे हुए हैं. मंगलवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेसवार्ता की. जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए. उज्जैन से कांग्रेस विधायक के बेटे की गिरफ्तारी पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ऐसे लोगों को बचाने के लिए काम कर रहे थे. वहीं वीडी शर्मा ने बताया कि बीजेपी गौरव दिवस अभियान मनाने की तैयारी कर रही है.

उपचुनाव को लेकर कहा की कोई भी उपचुनाव हो भारतीय जनता पार्टी उसे बहुत ही गंभीरता से लेती है, इन उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.