छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा में बीजेपी से बगावत कर पार्षद का चुनाव लड़ रही प्रदेश कार्यसमिति की सदस्य प्रीति बिसेन को मनाने के खुद प्रभारी मंत्री कमल पटेल उनके घर पहुंचे (Chhindwara Rebelling against BJP). करीब 2 घंटे बंद कमरे में चली बैठक के बाद भी बागी नेता नहीं मानें और उन्होंने प्रभारी मंत्री के सामने शर्त रखी कि वे जिला संगठन में पहले सामंजस्य बनाएं उसके बाद आगे बात की जाएगी. (Shivraj Singh Chauhan Ministers Kamal Patel)
बागियों को नहीं मना पाए कमल पटेल: 2 घंटे की बातचीत के बाद प्रभारी मंत्री कमल पटेल जैसे ही बाहर निकले मीडिया उनसे कई तरह का सवाल करना चाही, लेकिन उन्होंने मीडिया के सामने विक्ट्री का साइन दिखाते हुए प्रेस वार्ता की बात कही. वहीं इस मामले में बागी प्रत्याशियों की अगुवाई कर रही प्रदेश कार्य समिति की सदस्य प्रीति बिसेन ने कहा कि अभी प्रभारी मंत्री से उनकी विस्तृत चर्चा हुई है. उन्होंने जिला संगठन में जो खामियां हैं उसे मंत्री कमल पटेल के सामने रखा है. इसके बाद उनके जो सहयोगी हैं वह उनसे मुलाकात कर आगे का निर्णय लेंगे. (Kamal Patel unable to convince rebels)
भाजपा बागियों को साधने में जुटी: छिंदवाड़ा नगर निगम में भाजपा से बागी होकर करीब 30 वार्डों में प्रत्याशी मैदान में हैं. ऐसे में भाजपा के लिए नगर निगम चुनाव आसान दिखाई नहीं दे रहा है, इसीलिए लगातार भाजपा बागियों को साधने में जुटी है. अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि खुद प्रभारी मंत्री बागी के घर 2 घंटे उन्हें मनाने के लिए डटे रहे लेकिन बात नहीं बन पाई.