छिंदवाड़ा। अगर आपने रफ्तार पर लगाम लगाकर नहीं चले, तो आपका भी यही हाल हो सकता है. आपकी गाड़ी भी शो पीस ना बने, इसलिए सतर्क होकर वाहन चलाएं. यह संदेश देने के लिए छिंदवाड़ा पुलिस ने अनूठा प्रयोग किया है. नेशनल हाईवे में दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को प्रदर्शनी के लिए लगाया है. लोगों को समझाइश देने के लिए दुर्घटनाग्रस्त कारों पर पुलिस में स्लोगन भी लिखवाया है 'दुर्घटना से देर भली' और 'आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है'.
दुर्घटना में बर्बाद हुई कारों की लगाई प्रदर्शनी
छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर को जोड़ने वाले 547 राष्ट्रीय राजमार्ग में अधिकतर बेलगाम वाहनों के चलते दुर्घटनाएं होती हैं. लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए पुलिस ने अनूठा प्रयोग किया है. एक्सीडेंट में खराब हुई कारों को नेशनल हाईवे के किनारे प्रदर्शनी के लिए रखा है. ताकि लोगों को संदेश दिया जा सके, कि अगर आपने भी रफ्तार पर लगाम नहीं लगाई. तो आपकी कार का भी ये हाल हो सकता है और आपकी कार भी यहां लग सकती है. पुलिस का कहना है कि रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस सख्ती तो बररती है, लेकिन लोगों को मानसिक रूप से प्रभावित करने के लिए ऐसे तरीके अपनाए जा रहे हैं.
Katni: आंगनबाड़ी केंद्र में हादसा! भवन की छत का प्लास्टर गिरा, मची चीख-पुकार कई बच्चों को आई चोट