ETV Bharat / city

Martyr Bharat Yaduvanshi: जम्मू कश्मीर में शहीद हुए छिंदवाड़ा के भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर कल आयेगा गृह ग्राम, सीएम ने दी श्रद्धांजलि - जम्मू कश्मीर में शहीद हुए भारत यदुवंशी

जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में हुई आतंकी मुठभेड़ में छिंदवाड़ा के लाल भारत यदुवंशी शहीद हो गये. शहीद का पार्थिव शरीर शुक्रवार को उनके गृह ग्राम शंकरखेड़ा लाया जायेगा.(Chhindwara Martyr Bharat Yaduvanshi)

Martyr Bharat Yaduvanshi
छिंदवाड़ा के लाल भारत यदुवंशी
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:08 PM IST

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के वीर सपूत शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर कल यानी शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे उनके गृह ग्राम आयेगा. भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं. छिंदवाड़ा जिले के रोहना के गांव शंकरखेड़ा के निवासी भारत यदुवंशी की उम्र 28 साल में थी.

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद: आतंकवादी मुठभेड़ में छिंदवाड़ा का वीर जवान शहीद हो गया. परिवार के साथ छुट्टी बिताने के बाद सीमा की रक्षा करने भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर पहुंचे थे. वे वहां आतंकी मुठभेड़ में ग्रेनाइट फटने के कारण बुरी तरह घायल हो गये थे, 1 घंटे तक चले उपचार के बाद भारत यदुवंशी ने आखरी सांसें लीं.

Martyr Bharat Yaduvanshi
भारत यदुवंशी के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे लोग

1 दिन पहले छोटे भाई से फोन पर हुई थी बात: शहीद के भाई नारद यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बात भाई से एक दिन पहले घर में चल रहे काम को लेकर हुई थी. बाद में फिर फोन आया कि भारत यदुवंशी शहीद हो गए हैं.

परिवार में शोक की लहर, गांव में पसरा सन्नाटा : भारत यदुवंशी के शहीद होने की खबर मिलने पर पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार 3:00 बजे छिंदवाड़ा लाया जाएगा, जहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शहीद भारत यदुवंशी अपने पीछे पिता ओंकार यदुवंशी, छोटा भाई नारद यदुवंशी, पत्नी उर्मिला यदुवंशी और दो छोटी बच्चियां छोड़ गये हैं.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- "जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए. मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा. ।।ॐ शांति।।. "

  • जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

    मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

    यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा।

    ।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/Ohpu0ZM27E

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत यदुवंशी की शहादत पर कहा कि- " जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक श्री भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए. हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे.... ओम शांति..." (Chhindwara Martyr Bharat Yaduvanshi).

  • ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

    ओम शांति

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के वीर सपूत शहीद भारत यदुवंशी का पार्थिव शरीर कल यानी शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे उनके गृह ग्राम आयेगा. भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर के दुर्गमुला क्षेत्र के कुपवाड़ा में हुई मुठभेड़ में शहीद हो गये हैं. छिंदवाड़ा जिले के रोहना के गांव शंकरखेड़ा के निवासी भारत यदुवंशी की उम्र 28 साल में थी.

जम्मू कश्मीर में हुई आतंकी मुठभेड़ में हुए शहीद: आतंकवादी मुठभेड़ में छिंदवाड़ा का वीर जवान शहीद हो गया. परिवार के साथ छुट्टी बिताने के बाद सीमा की रक्षा करने भारत यदुवंशी जम्मू कश्मीर पहुंचे थे. वे वहां आतंकी मुठभेड़ में ग्रेनाइट फटने के कारण बुरी तरह घायल हो गये थे, 1 घंटे तक चले उपचार के बाद भारत यदुवंशी ने आखरी सांसें लीं.

Martyr Bharat Yaduvanshi
भारत यदुवंशी के घर पर शोक व्यक्त करने पहुंचे लोग

1 दिन पहले छोटे भाई से फोन पर हुई थी बात: शहीद के भाई नारद यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी बात भाई से एक दिन पहले घर में चल रहे काम को लेकर हुई थी. बाद में फिर फोन आया कि भारत यदुवंशी शहीद हो गए हैं.

परिवार में शोक की लहर, गांव में पसरा सन्नाटा : भारत यदुवंशी के शहीद होने की खबर मिलने पर पूरे गांव में शोक का माहौल है, वहीं उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार 3:00 बजे छिंदवाड़ा लाया जाएगा, जहां से उनकी अंतिम यात्रा निकाली जाएगी. शहीद भारत यदुवंशी अपने पीछे पिता ओंकार यदुवंशी, छोटा भाई नारद यदुवंशी, पत्नी उर्मिला यदुवंशी और दो छोटी बच्चियां छोड़ गये हैं.

मुख्यमंत्री ने व्यक्त किया शोक: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि- "जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए. मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा. ।।ॐ शांति।।. "

  • जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए।

    मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।

    यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा।

    ।।ॐ शांति।। pic.twitter.com/Ohpu0ZM27E

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दी श्रद्धांजलि: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारत यदुवंशी की शहादत पर कहा कि- " जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक श्री भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए. हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दु:ख सहन करने की शक्ति दे.... ओम शांति..." (Chhindwara Martyr Bharat Yaduvanshi).

  • ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति दे।

    ओम शांति

    — Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.