ETV Bharat / city

दस रुपये के लिए बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : May 22, 2022, 11:02 PM IST

महज दस रुपये के लिए ट्रेन में सफर कर रहे बुजुर्ग की ब्लेड मारकर हत्या कर दी गई थी. दस रुपये के लिए आरोपr ने पेट, चेहरे एवं हाथ में ब्लेड मारकर लहुलूहान कर दिया था. बुजुर्ग की अस्पताल में मौत. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.(Chhindwara elderly attacked by blade)

Chhindwara elderly attacked by blade
छिंदवाड़ा के बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला

छिंदवाड़ा। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जहां एक 22 वर्षीय साइको युवक ने सिर्फ 10 रुपए के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी. बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसकी ब्लेड मारकर हत्या की. नागपुर जीआरपी ने बीते दिनों छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन में बैठे बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है. अभी तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

छिंदवाड़ा के बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला

13 मई 2022 को छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर गाड़ी में एक अज्ञात बुजुर्ग लगभग 70 वर्षीय ट्रेन से आया था. वहीं इतवारी में एक 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग शक्ति से 10 रुपए मांगे तो बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने ब्लेड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग को रेलवे पुलिस ने नागपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया था. नागपुर अस्पताल में 13 मई को बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार लगभग नौ दिनों तक चला. आज रविवार को उनकी मौत हो गई.

- जीआरपी इतवारी पुलिस

हिरासत में आरोपी: जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जीआरपी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से हमले की बात कबूली. आरोपी युवक के खिलाफ नागपुर के विभिन्ना थाने में 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी पर पहले भी दो से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. (Chhindwara elderly attacked by blade)

छिंदवाड़ा। जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. जहां एक 22 वर्षीय साइको युवक ने सिर्फ 10 रुपए के लिए 70 वर्षीय बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी. बुजुर्ग ट्रेन में सफर कर रहा था, जिसकी ब्लेड मारकर हत्या की. नागपुर जीआरपी ने बीते दिनों छिंदवाड़ा-इतवारी ट्रेन में बैठे बुजुर्ग की हत्या का खुलासा कर दिया है. अभी तक बुजुर्ग की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

छिंदवाड़ा के बुजुर्ग पर ब्लेड से हमला

13 मई 2022 को छिंदवाड़ा से इतवारी पैसेंजर गाड़ी में एक अज्ञात बुजुर्ग लगभग 70 वर्षीय ट्रेन से आया था. वहीं इतवारी में एक 22 वर्षीय युवक ने बुजुर्ग शक्ति से 10 रुपए मांगे तो बुजुर्ग ने उसे पैसे देने से मना कर दिया. इसके बाद गुस्से में आकर युवक ने ब्लेड से बुजुर्ग पर हमला कर दिया. घायल बुजुर्ग को रेलवे पुलिस ने नागपुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया था. नागपुर अस्पताल में 13 मई को बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार लगभग नौ दिनों तक चला. आज रविवार को उनकी मौत हो गई.

- जीआरपी इतवारी पुलिस

हिरासत में आरोपी: जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार और जांच पड़ताल के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. जीआरपी ने बताया कि पूछताछ में युवक ने बुजुर्ग पर ब्लेड से हमले की बात कबूली. आरोपी युवक के खिलाफ नागपुर के विभिन्ना थाने में 376 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया. आरोपी पर पहले भी दो से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. (Chhindwara elderly attacked by blade)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.