ETV Bharat / city

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन, छिंदवाड़ा में 1 लाख 25 हजार बच्चों को लगेगी कोवैक्सीन की पहली डोज

कोरोना के खतरे के बीच तीन जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को (Coronavirus vaccination for children 15 to 18 years) वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए छिंदवाड़ा प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसको लेकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करना है, यहां पढ़िए.

Registration for children's vaccination started from today
बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन
author img

By

Published : Jan 1, 2022, 4:38 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच अब बच्चों के टीकाकरण (Chhindwara children coronavirus vaccination) की शुरुआत होने जा रही है. नए साल के आते ही तीन जनवरी से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन अभियान में 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों को कोविड-19 टीके की प्रथम डोज लगाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. आज से यानी की एक जनवरी से CoWIN प्लेटफॉर्म पर बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन

कैसे होगा बच्चों का वैक्सीनेशन

छिंडवाडा में महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 साल से 18 साल तक के उम्र के बच्चों की संख्या लगभग 1 लाख 25 हजार है, जिनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. SDM अतुल सिंह और नोडल अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, यहां वैक्सीनेशन बच्चों को स्कूलों में होगा. हालांकि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई जारी है, सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर वैक्सीन का डोज लगाएगी. वहीं जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें नगर पालिका निगम और महिला बाल विकास के माध्यम से चिन्हित कर अमले रे कर्मचारी वैक्सीन लगाएंगे. (Coronavirus vaccination for children 15 to 18 years)

नए साल में राहत, 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन

COVID-19 के ओमीक्रोन मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को बच्चों के वैक्सीनेशन का फैसला लिया था. नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है. जिन बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का स्लॉट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, उनके लिए हम आपको बता रहे हैं किकैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है.

15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको CoWIN प्लेटफॉर्म पर जाना होगा, उसके बाद वहां पर बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे की नाम और बच्चे की उम्र. इसके बाद बच्चों के आधार या फिर 10 वीं क्लास का आई कार्ड देना होगा. इसके बाद आसानी से यह प्रकिया पूरी हो जाएगी.

छिंदवाड़ा। कोरोना की तीसरी लहर और ओमीक्रोन वेरिएंट के खतरे के बीच अब बच्चों के टीकाकरण (Chhindwara children coronavirus vaccination) की शुरुआत होने जा रही है. नए साल के आते ही तीन जनवरी से शुरू हो रहे महावैक्सीनेशन अभियान में 15 से 18 साल के स्कूली बच्चों को कोविड-19 टीके की प्रथम डोज लगाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी गई है. आज से यानी की एक जनवरी से CoWIN प्लेटफॉर्म पर बच्चों के वैक्सिनेशन के लिए पंजीकरण शुरू कर दिया गया है.

बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए आज से शुरू हुआ रेजिस्ट्रेशन

कैसे होगा बच्चों का वैक्सीनेशन

छिंडवाडा में महावैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 15 साल से 18 साल तक के उम्र के बच्चों की संख्या लगभग 1 लाख 25 हजार है, जिनका वैक्सीनेशन किया जाएगा. SDM अतुल सिंह और नोडल अधिकारी ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि, यहां वैक्सीनेशन बच्चों को स्कूलों में होगा. हालांकि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूलों में पढ़ाई जारी है, सभी शासकीय अशासकीय स्कूलों में स्वास्थ्य विभाग की टीम जाकर वैक्सीन का डोज लगाएगी. वहीं जो बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें नगर पालिका निगम और महिला बाल विकास के माध्यम से चिन्हित कर अमले रे कर्मचारी वैक्सीन लगाएंगे. (Coronavirus vaccination for children 15 to 18 years)

नए साल में राहत, 100 रुपये सस्ता हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

ऐसे करें रेजिस्ट्रेशन

COVID-19 के ओमीक्रोन मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को बच्चों के वैक्सीनेशन का फैसला लिया था. नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाया जाना है. जिन बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों का स्लॉट ऑनलाइन बुक करना चाहते हैं, उनके लिए हम आपको बता रहे हैं किकैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना है.

15 साल से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीनेशन का स्लॉट बुक करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पहले आपको CoWIN प्लेटफॉर्म पर जाना होगा, उसके बाद वहां पर बच्चे के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे की नाम और बच्चे की उम्र. इसके बाद बच्चों के आधार या फिर 10 वीं क्लास का आई कार्ड देना होगा. इसके बाद आसानी से यह प्रकिया पूरी हो जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.