छिंदवाड़ा। कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरे जिले में सार्वजनिक रूप से अस्त्र शस्त्रों के प्रदर्शन पर धारा 144 (Section 144 in Chhindwara) लगाई है, लेकिन सत्ताधारी नेता खुद नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. बीजेपी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने अपने जन्मदिन पर सरेआम तलवार से केक काटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाया है और कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस ने उठाए सवाल: कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि प्रशासन ने हथियारों के प्रदर्शन पर रोक लगाई है, लेकिन भाजपा के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. इधर भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू भी युवा मोर्चा अध्यक्ष के साथ तलवार से केक काटते नजर आ रहे हैं. इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि जिस तलवार से केक काटा गया वह समर्थकों ने उपहार में दी थी. वह असली तलवार नहीं बल्कि आर्टिफिशियल थी. अब इन पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी.(Bjp leader cake cutting with sword)