ETV Bharat / city

मचेगी तबाही, खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है 'YAAS' मौसम विभाग का alert - मौसम विभाग की चेतावनी

तूफान 'यास' को लेकर मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के दवाब क्षेत्र के 24 मई की सुबह उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान बनने और फिर अगले 24 घंटों में और अधिक भीषण चक्रवाती तूफ़ान में बदल सकता है.

yaas likely to move a very severe cyclonic storm
26 मई तक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है तूफान 'यास'
author img

By

Published : May 24, 2021, 7:10 PM IST

Updated : May 25, 2021, 7:42 AM IST

भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने तूफान 'यास' के एक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के दवाब क्षेत्र के 24 मई की सुबह उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान बनने और फिर अगले 24 घंटों में और अधिक भीषण चक्रवाती तूफ़ान बनने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान से पहले निगरानी चेतावनी भी जारी की है.

26 मई की सुबह ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा तूफान यास

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले छह घंटों के दौरान पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बना हुआ हवा के दवाब का क्षेत्र 05 किमी प्रति घंटा की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. 23 मई 2021 की शाम साढ़े पांच बजे यह 16.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर यह तूफान-

तूफान यास को लेकर मोदी ने की बैठक, साइक्लोन से निपटने की तैयारी की समीक्षा

  • पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) से 590 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम.
  • पारादीप (ओडिशा) से 570 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व.
  • बालासोर (ओडिशा) से 670 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व.
  • दीघा (पश्चिम बंगाल) से 650 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व दिशा में केन्द्रित था.
  • इसके धीमी गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 24 मई की सुबह तक तेज होकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है.
  • इससे अगले 24 घंटों में यह तूफान एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले सकता है.
  • यह लगातार उत्तर-उत्तर पश्मिम दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और तूफान की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही 26 मई की सुबह तक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र तटों पर पहुंच जाएगा.
  • तूफान के 26 मई की शाम तक एक अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तट को पार कर जाने की सम्भावना है.
दिनांक/समय (भारतीय समयानुसार)स्थिति (उत्तरी अक्षांश डिग्री/ पूर्वी देशांतर डिग्रीवायु की अधिकतम गति (किमी प्रति घंटा)चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी
23.05.21/173016.2/89.945-55 से बढ़कर 70 तक हो सकती हैसघन दवाब
24.05.21/053016.7/89.660-70 से बढ़कर 80 तक सम्भवचक्रवाती तूफान
24.05.21/173017.3/89.480-90 से बढ़कर 100 तक सम्भवचक्रवाती तूफ़ान
25.05.2021/053017.9/88.8100-110 से बढ़कर 120 तक सम्भवतीव्र चक्रवाती तूफान
25.05.21/173019.2/88.3135-145 से बढ़कर 160 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
26.05.21/053020.8/87.6155-165 से बढ़कर 185 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
26.05.21/173021.8/87.0120-130 से बढ़कर 145 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
27.05.2021/053022.5/86 .570-80 से बढ़कर 90 तक सम्भवचक्रवाती तूफान
27.05.21/ 173023.4/ 85.840-50 से बढ़कर 60 तक सम्भवकम दवाब

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  • 26 मई को ओडिशा कुछ स्थानों में भरी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, कटक, जाजपुर, क्योंझर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.
  • 26 मई को पश्चिम बंगाल के झारग्राम, मेदिनीपुर, उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता नादिया, बर्धमान, बाँकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है.
  • 27 मई को बिहार में अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
  • 25 मई की शाम को हवाओं की गति 50-70 किमी प्रति घंटा तक होने की सम्भावना है.
  • 26 मई की उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल-ओडिशा एवं बांग्लादेश के समुद्र तटों 80 किमी प्रति घंटा की गति से तूफानी हवाएं चलेंगी. 26 मई की शाम को समुद्र तट पर टकराने तक इन हवाओं की गति 155-165 किमी प्रति घंटा से बढ़कार 185 किमी प्रति घंटा तक होने का पूर्वानुमान है.
  • मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 23 और 24 मई को दक्षिणपूर्वी और पूर्वीमध्य बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से लगे समुद्र में नहीं जाएं.साथ ही वे 23-25 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी और 24-26 मई की अवधि में उत्तरी बंगाल की खाड़ी एवं पश्चिम बंगाल-ओडिशा और बांग्लादेश के समुद्र तट से लगे समुद्र में भी नहीं जाएं।
  • जो भी मछुआरे उत्तरी और उससे लगी मध्य बंगाल की खाड़ी में गहरे समुद्र में गए हुए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तटों पर वापिस लौट आयें.
  • इसके साथ ही समुद्र में ज्वार भाटे के दौरान ऊंची लहरें उठने और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निचले क्षेत्रों के डूबने की आशंका भी जताई गई है.

भोपाल। भारतीय मौसम विभाग ने तूफान 'यास' के एक खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल जाने का अंदेशा जताया है. मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बने हवा के दवाब क्षेत्र के 24 मई की सुबह उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढने और तीव्र होकर चक्रवाती तूफान बनने और फिर अगले 24 घंटों में और अधिक भीषण चक्रवाती तूफ़ान बनने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने ओडिशा-पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय क्षेत्रों के लिए तूफान से पहले निगरानी चेतावनी भी जारी की है.

26 मई की सुबह ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा तूफान यास

मौसम विभाग का कहना है कि पिछले छह घंटों के दौरान पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में बना हुआ हवा के दवाब का क्षेत्र 05 किमी प्रति घंटा की गति से पश्चिम- उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ा है. 23 मई 2021 की शाम साढ़े पांच बजे यह 16.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 89.9 डिग्री पूर्वी देशांतर पर यह तूफान-

तूफान यास को लेकर मोदी ने की बैठक, साइक्लोन से निपटने की तैयारी की समीक्षा

  • पोर्ट ब्लेयर (अंडमान द्वीप समूह) से 590 किमी उत्तर-उत्तरपश्चिम.
  • पारादीप (ओडिशा) से 570 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व.
  • बालासोर (ओडिशा) से 670 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व.
  • दीघा (पश्चिम बंगाल) से 650 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व दिशा में केन्द्रित था.
  • इसके धीमी गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने और 24 मई की सुबह तक तेज होकर चक्रवाती तूफान में परिवर्तित होने की आशंका है.
  • इससे अगले 24 घंटों में यह तूफान एक भीषण चक्रवाती तूफ़ान का रूप ले सकता है.
  • यह लगातार उत्तर-उत्तर पश्मिम दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और तूफान की तीव्रता में बढ़ोत्तरी होने के साथ ही 26 मई की सुबह तक उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्र तटों पर पहुंच जाएगा.
  • तूफान के 26 मई की शाम तक एक अति भीषण चक्रवाती तूफान के रूप में पारादीप और सागर द्वीपों के बीच उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल के समुद्री तट को पार कर जाने की सम्भावना है.
दिनांक/समय (भारतीय समयानुसार)स्थिति (उत्तरी अक्षांश डिग्री/ पूर्वी देशांतर डिग्रीवायु की अधिकतम गति (किमी प्रति घंटा)चक्रवाती विक्षोभ की श्रेणी
23.05.21/173016.2/89.945-55 से बढ़कर 70 तक हो सकती हैसघन दवाब
24.05.21/053016.7/89.660-70 से बढ़कर 80 तक सम्भवचक्रवाती तूफान
24.05.21/173017.3/89.480-90 से बढ़कर 100 तक सम्भवचक्रवाती तूफ़ान
25.05.2021/053017.9/88.8100-110 से बढ़कर 120 तक सम्भवतीव्र चक्रवाती तूफान
25.05.21/173019.2/88.3135-145 से बढ़कर 160 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
26.05.21/053020.8/87.6155-165 से बढ़कर 185 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
26.05.21/173021.8/87.0120-130 से बढ़कर 145 तक सम्भवअत्यधिक तीव्र चक्रवाती तूफान
27.05.2021/053022.5/86 .570-80 से बढ़कर 90 तक सम्भवचक्रवाती तूफान
27.05.21/ 173023.4/ 85.840-50 से बढ़कर 60 तक सम्भवकम दवाब

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

  • 26 मई को ओडिशा कुछ स्थानों में भरी से बहुत भारी वर्षा के साथ ही बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, मयूरभंज, जगतसिंहपुर, कटक, जाजपुर, क्योंझर में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी.
  • 26 मई को पश्चिम बंगाल के झारग्राम, मेदिनीपुर, उत्तरी और दक्षिणी 24 परगना, हावड़ा, हुगली, कोलकाता नादिया, बर्धमान, बाँकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम जिलों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का अनुमान जताया गया है.
  • 27 मई को बिहार में अधिकतर स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा व कुछ स्थानों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का पूर्वानुमान है.
  • 25 मई की शाम को हवाओं की गति 50-70 किमी प्रति घंटा तक होने की सम्भावना है.
  • 26 मई की उत्तरी पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल-ओडिशा एवं बांग्लादेश के समुद्र तटों 80 किमी प्रति घंटा की गति से तूफानी हवाएं चलेंगी. 26 मई की शाम को समुद्र तट पर टकराने तक इन हवाओं की गति 155-165 किमी प्रति घंटा से बढ़कार 185 किमी प्रति घंटा तक होने का पूर्वानुमान है.
  • मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 23 और 24 मई को दक्षिणपूर्वी और पूर्वीमध्य बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह से लगे समुद्र में नहीं जाएं.साथ ही वे 23-25 मई के दौरान मध्य बंगाल की खाड़ी और 24-26 मई की अवधि में उत्तरी बंगाल की खाड़ी एवं पश्चिम बंगाल-ओडिशा और बांग्लादेश के समुद्र तट से लगे समुद्र में भी नहीं जाएं।
  • जो भी मछुआरे उत्तरी और उससे लगी मध्य बंगाल की खाड़ी में गहरे समुद्र में गए हुए हैं उन्हें सलाह दी जाती है कि वे तटों पर वापिस लौट आयें.
  • इसके साथ ही समुद्र में ज्वार भाटे के दौरान ऊंची लहरें उठने और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के निचले क्षेत्रों के डूबने की आशंका भी जताई गई है.
Last Updated : May 25, 2021, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.