भोपाल। 16 फरवरी 2022 यानी बुधवार रात को चांद सामन्य से 100 फीसदी ज्यादा चमकीला नजर आएगा. इसे 'फुल स्नो मून' कहते हैं. दरअसल, आज चांद बेहद खूबसूरत होगा.
वर्षों बाद बना ऐसा संयोग
हिंदी कैलेंडर के हिसाब से मंगलवार को पूर्णिमा रात 09:12 बजे से शुरू होगी और 16 फरवरी 2022, बुधवार को रात 10:09 मिनट तक रहेगी. इसी के साथ दुनिया को एक ऐसा मौका मिलने वाला है, जो वर्षों बाद मिलता है. बुधवार शाम को आप चमकीले चांद की रोशनी में नहा सकेंगे.
![Full Snow Moon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14477136_thumbnauil_3x2_f.jpg)
रोमांचक होगा नजारा
बुधवार रात चांद फीसदी ज्यादा चमकीला नजर आएगा, और इसे देखना काफी रोचक होगा. ना सिर्फ भारत में बल्कि दुनियाभर के लोग ये रोमांचकारी नजारा देखने को बेताव हैं. आइए जानते हैं क्या होता है फुल स्नो मून और देश में इसका दीदार किस समय पर किया जा सकेगा.
क्या होता है फुल स्नो मून
स्नो मून फरवरी में पूर्णिमा को कहते हैं, जिसका नाम उत्तरी गोलार्ध में जमीन पर बर्फ के नाम पर रखा गया है. उत्तरी अमेरिकी जनजातियों के कुछ लोग इसे मध्य सर्दियों के दौरान दुर्लभ खाद्य स्रोतों और कठिन शिकार की स्थिति के कारण हंगर मून भी कहते हैं. जबकि कई लोग इसे 'स्टॉर्म मून' भी कहते हैं. भारत में इस दिन के चांद को पवित्र चंद्रमा भी कहते हैं.
![Full Snow Moon](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14477136_thum.jpg)
भारत में इस समय होगा चांद का दीदार
अंतराष्ट्रीय समय के अनुसार, ब्रिटेन में 'फुल स्नो मून' का दीदार 4:56PM जीएमटी बताया गया है वहीं, भारत में इस चाँद का दीदार रात 10 बजकर 26 मिनट पर किया जा सकेगा. हालांकि, गुरूवार को भी चांद की चमक ज्यादा ही रहेगी, लेकिन 100 फीसदी से कम होकर भी 99.7 फीसदी तक रह जाएगी. बता दें कि, यह पहला मौका है जब चमकीले चाँद का दीदार या कहें कि, 'फुल स्नो मून' लगातार दो दिनों तक देखा जा सकेगा.