भोपाल। कोरोना महामारी के चलते पूरा देश 21 दिन के लॉकडाउन का सामना कर रहा है. दूसरी तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फैशन शो करते हुए नजर आ रहे हैं. ये आरोप मुख्यमंत्री पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने लगाया है. दरअसल, मीडिया में शिवराज सिंह की जो भी तस्वीरें आ रही हैं, उसमें शिवराज सिंह जिन रंग के कपड़े पहने है, उन्हीं रंग के मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं.
कांग्रेस ने सीएम शिवराज के मास्क लगाने पर भी सवाल उठाया है, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अजय सिंह का कहना है कि मास्क जैसा लगाया जाना चाहिए, वैसा ना लगाकर गले में टंगा हुआ नजर आ रहा है, इसको लेकर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि प्रदेश की बदतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने की जगह मुख्यमंत्री फैशन शो में व्यस्त हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि कोरोना महामारी का प्रकोप दिनों दिन मध्यप्रदेश में बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ सीएम शिवराज सिंह फैशन शो करते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैचिंग कपड़े, मैचिंग मास्क और मास्क नीचा करके बाइट देते दिखाई दे रहे हैं. इस तरह का बर्ताव एक जिम्मेदार राजनेता से उम्मीद नहीं की जा सकती है.
भोपाल,इंदौर में स्वास्थ्य सेवाओं की भारी कमी है. केवल भोपाल और जबलपुर में कोरोना वायरस की जांच हो रही है. भोपाल में कोरोना मरीजों के लिए सिर्फ 1500 बिस्तर रखे गए हैं. केवल 500 वेंटिलेटर की व्यवस्था है. इन सब व्यवस्थाओं को छोड़ते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह फैशन शो कर रहे हैं, यह नहीं होना चाहिए. उन्हें प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने की दिशा और जांच के लिए लैब बनाने की दिशा में काम करना चाहिए. ताकि प्रदेश की जनता को कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद मिल सके.