भोपालः मध्य प्रदेश मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी मिल रही है. ऐसे में अगले 3 दिन तक बारिश का पूर्वानुमान है. बंगाल की खाड़ी में बना नया सिस्टम फिर एक्टिव होगा और इसके प्रभाव से 12 अक्टूबर से ग्वालियर, चंबल, भोपाल, इंदौर और उज्जैन में अच्छी बारिश के आसार हैं. (Rain will continue in madhya pradesh)
-
बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qe
">बेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qeबेमौसम बरसात के कारण कई जगह हमारे किसान भाइयों बहनों की फसलों को क्षति पहुंची है। लेकिन वह चिंता ना करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2022
मैंने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां किसानों की फसलों का नुकसान पहुंचा है, वहां तत्काल सर्वे का काम प्रारंभ करें। pic.twitter.com/1GQtHMk1qe
12 से होगी तेज बारिशः मौसम विभाग की माने तो 12 से शुरू होने वाली बारिश का सिलसिला 15 अक्टूबर तक चलेगा. जिसमें ग्वालियर, चंबल के इलाकों में झमाझम बारिश का अनुमान है, वही बुंदेलखंड और मालवा-निमाड़ में भी कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश के सभी संभागों में गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की भी संभावना जतायी है. (Bhopal heavy rain alert from 12 october)
Weather Alert मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना, 5 जिलों में येलो अलर्ट जारी
येलो-ऑरेंज अलर्ट जारीः मौसम विभाग ने येलो-ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसमे इंदौर संभाग में अनेक स्थानों पर और भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा जबलपुर, इंदौर उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ भोपाल, नर्मदापुरम, सागर जिलों में बिजली गिरने और चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम और ट्रफ लाइन प्रदेश से गुजरने के कारण प्रदेश में 20 अक्टूबर के बाद भी बारिश का दौर जारी रह सकता है. (bhopal yellow orange alert issued) (weather report Rain will continue)