इंदौर: मोबाइल की लत बच्चों के मन पर विपरीत असर डालती है. मोबाइल पर बच्चे कई प्रकार के खतरनाक गेम खेलकर खुद के साथ ही अपने परिजनों को आर्थिक नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार बच्चों की जिद के आगे पैरेंट्स झुक जाते हैं. ऐसे ही इंदौर में एक किशोर ने अपने पैरेंट्स से नए मोबाइल फोन की जिद की. मांग पूरी नहीं होने पर छात्र ने सुसाइड कर लिया. परिजन सदमे में हैं.
मां ने मंगलसूत्र गिरवी रख मोबाइल खरीदने का भरोसा दिया
इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श इंदिरा नगर में रहने वाले 16 वर्षीय लड़के ने माता-पिता से नाराज होकर अपने घर से कुछ दूरी पर जाकर सुसाइड कर लिया. पीड़त परिजनों का कहना है कुछ दिन पहले लड़का अपने माता-पिता के साथ गांव पटना गया था. इसी दौरान ट्रेन में उसका मोबाइल चोरी हो गया. उसके बाद से वह लगातार पबजी गेम खेलने के लिए परिजनों से नया मोबाइल की मांग कर रहा था. परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. इस कारण उसकी मां ने उसे भरोसा दिया कि वह अपना मंगलसूत्र गिरवी रखकर नया मोबाइल दिलवा देगी.
- मुरैना में दो युवकों ने खौफनाक तरीके से किया सुसाइड, घटना CCTV में कैद
- इंदौर में पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या, लंबे समय से डिप्रेशन में था, पुलिस जुटी जांच में
मां से कुछ देर बाद आने की कहकर घर से निकला
मां द्वारा भरोसा देने के बाद भी किशोर मोबाइल की जिद पर अड़ा रहा. मंगलवार सुबह किशोर अपनी मां को कुछ देर में वापस घर आने की बात कह कर निकल गया. इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ समय बिताता रहा. इसके बाद उसने कुछ देर बाद आत्मघाती कदम उठाया. परिजन उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में एसीपी हेमंत चौहान का कहना है "पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर जांच शुरू की है."