ETV Bharat / state

श्रीदेवी के लिए प्यार की इंतेहां, अब तक हैं कुंवारे, पुण्यतिथि पर इस तरह करते हैं याद - DEATH ANNIVERSARY ACTRESS SRIDEVI

श्योपुर जिले के ददुनि गांव में रहने वाले ओपी मेहरा श्रीदेवी के इतने बड़े फैन हैं कि उन्हें अपनी पत्नी मानकर उनकी तश्वीर से ही शादी कर ली थी.

tribute meeting on death anniversary of film actress Sridevi
फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी पुण्यतिथि पर भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 5:14 PM IST

Updated : Feb 25, 2025, 5:25 PM IST

श्योपुर: कहते हैं लोग दीवानगी में कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही श्योपुर के ददुनी गांव में देखने को मिल रहा है. यहां दिवंगत फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर जीवन जी रहे ओपी मेहरा ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर गांव में शोकसभा की और कन्याभोज का आयोजन किया.

श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर उनकी तश्वीर से ही कर ली थी शादी

दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बरसी पर उनके परिजनों सहित देश भर के उनके प्रशंसकों ने उन्हे याद किया. लेकिन श्योपुर जिले से मात्र 9 किलोमीटर दूर ददुनि गांव में रहने वाले ओपी मेहरा श्रीदेवी के इतने बड़े फैन हैं कि उन्हें अपनी पत्नी मानकर उनकी तश्वीर से ही शादी कर ली थी और उसी तस्वीर के सहारे उन्होंने पूरा जीवन जिया. उसके बाद उन्होंने किसी और से शादी नहीं की.

फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी पुण्यतिथि पर भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (Etv Bharat)

श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उन्होंने 5 से 6 दिन तक खाना नहीं खाया था. श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद वे सभी संस्कार किए जो एक पति अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद करता है. उन्होंने मुंडन कराकर शोकसभा भी की थी. ओपी मेहरा लगातार 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर शोक सभा रखते हैं और फिर कन्या भोज कराते हैं.

श्योपुर के ददुनी गांव में हर साल मनाई जाती है अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि

श्योपुर के ददुनी गांव में फिल्म सिटी की मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि हर साल मनाई जाती है. ओपी मेहरा इस दिन पूरे गांव को निमंत्रण देकर भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. इसमें पूरा गांव एकत्रित होता है. श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाने के साथ ही लोग मौन धारण करते हैं.

ग्रामीण कुंज बिहारी चौधरी का कहना है " ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत पर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वे सभी संस्कार पूरे किए जो एक पति करता है. गांव की 101 कन्याओं को भोजन भी करवाया. आज उनकी पुण्यतिथि पर पुनः श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है, जिसमें गांव के महिला, पुरूष और बच्चे शामिल हुए."

श्योपुर: कहते हैं लोग दीवानगी में कुछ भी कर गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही श्योपुर के ददुनी गांव में देखने को मिल रहा है. यहां दिवंगत फ़िल्म अभिनेत्री श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर जीवन जी रहे ओपी मेहरा ने उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर गांव में शोकसभा की और कन्याभोज का आयोजन किया.

श्रीदेवी को अपनी पत्नी मानकर उनकी तश्वीर से ही कर ली थी शादी

दिवंगत फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी की बरसी पर उनके परिजनों सहित देश भर के उनके प्रशंसकों ने उन्हे याद किया. लेकिन श्योपुर जिले से मात्र 9 किलोमीटर दूर ददुनि गांव में रहने वाले ओपी मेहरा श्रीदेवी के इतने बड़े फैन हैं कि उन्हें अपनी पत्नी मानकर उनकी तश्वीर से ही शादी कर ली थी और उसी तस्वीर के सहारे उन्होंने पूरा जीवन जिया. उसके बाद उन्होंने किसी और से शादी नहीं की.

फिल्म एक्ट्रेस श्रीदेवी पुण्यतिथि पर भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन (Etv Bharat)

श्रीदेवी की मौत की खबर सुनकर उन्होंने 5 से 6 दिन तक खाना नहीं खाया था. श्रीदेवी को पत्नी मानने वाले ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत की खबर सुनने के बाद वे सभी संस्कार किए जो एक पति अपनी पत्नी की मृत्यु के बाद करता है. उन्होंने मुंडन कराकर शोकसभा भी की थी. ओपी मेहरा लगातार 24 फरवरी को श्रीदेवी की पुण्यतिथि पर शोक सभा रखते हैं और फिर कन्या भोज कराते हैं.

श्योपुर के ददुनी गांव में हर साल मनाई जाती है अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि

श्योपुर के ददुनी गांव में फिल्म सिटी की मशहूर अभिनेत्री दिवंगत श्रीदेवी की पुण्यतिथि हर साल मनाई जाती है. ओपी मेहरा इस दिन पूरे गांव को निमंत्रण देकर भोज एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करते हैं. इसमें पूरा गांव एकत्रित होता है. श्रीदेवी की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाने के साथ ही लोग मौन धारण करते हैं.

ग्रामीण कुंज बिहारी चौधरी का कहना है " ओपी मेहरा ने श्रीदेवी की मौत पर हिन्दू रीति-रिवाज के अनुसार वे सभी संस्कार पूरे किए जो एक पति करता है. गांव की 101 कन्याओं को भोजन भी करवाया. आज उनकी पुण्यतिथि पर पुनः श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रखा गया है, जिसमें गांव के महिला, पुरूष और बच्चे शामिल हुए."

Last Updated : Feb 25, 2025, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.