भोपाल। अप्रैल महीने के आखिरी दिनों में गर्मी ने सीजन के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. मध्यप्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम के अधिकतम तापमान दर्ज किए गए. वहीं मई की शुरुआत में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में फिलहाल लू की स्थिति नहीं है. शुक्रवार को उत्तरी मध्यप्रदेश के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. जिसके कारण तापमान में गिरावट देखी गई है. वहीं दक्षिणी राजस्थान में बने सिस्टम के चलते शनिवार को रीवा, सागर, मंदसौर और नीमच में हल्की बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं.
शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. राजधानी में बादल छाए रहेंगे और शाम तक हल्की बूंदा-बांदी हो सकती हैं. वहीं, मध्यप्रदेश में फैनी तूफान का ज्यादा असर देखने को नहीं मिलेगा. ये तूफान बांग्लादेश की तरफ मुड़ चुका है. साइक्लोन के कारण एक ट्रफ बना था, जिसके कारण पूर्वी मध्यप्रदेश में तेज हवा और बारिश हुई है.