भोपाल। संगठन चुनाव के दूसरे पड़ाव में आज पूरे प्रदेश भर में जिला अध्यक्षों के लिए चुनाव हुआ. जिसको लेकर आज बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भी भोपाल जिले के लिए मतदान किया गया. इस दौरान सभी मंडलाध्यक्षों जिला प्रतिनिधि और अन्य पदाधिकारियों से उम्मीदवार को लेकर भोपाल चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ल ने ईटीवी भारत से चर्चा की.
चुनाव प्रभारी राजेंद्र शुक्ला का कहना है कि मतदान पूरा हो चुका है और जल्द ही प्रदेश नेतृत्व के रायशुमारी के बाद ही जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेगा. भोपाल, जिला राजधानी होने के साथ ही बहुत खास जिला बन जाता है. जिसके चलते कई बड़े नेता भोपाल जिले की कमान अपने हाथ में लेना चाहते हैं.
हालाकि भोपाल में प्रमुख दावेदारों में पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा सहित कई नेता आजमाइश में लगे हुए हैं.