भोपाल। पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सतीश सिंह सिकरवार अब कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सिकरवार महत्वाकांक्षी हो गए हैं, इसलिए कांग्रेस में शामिल हुए हैं.
वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक नेता को अपने पाले में लाकर कांग्रेस इतनी खुश हो रही है, जिसका कोई हिसाब नहीं. लेकिन कांग्रेस ये नहीं देख रही है कि उसकी जमीन पूरी तरह खिसक चुकी है. कमलनाथ को अपनी जमीन की चिंता करनी चाहिए, मध्यप्रदेश से उनकी पूरी जमीन ही खिसक चुकी है और वे बीजेपी के एक नेता को अपने खेमे में लाकर खुश हो रहे हैं. कांग्रेस को अब प्रदेश की जनता जवाब दे रही है.
बीजेपी में नहीं है कोई अंसतोष
शर्मा ने कहा कि पार्टी में किसी तरह का असंतोष नहीं है. पार्टी पूरी ताकत के साथ विधानसभा उपचुनाव लड़ेगी. एक-एक सीट पर कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं. सभी 27 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. ग्वालियर में बीजेपी की तरफ से 2018 का विधानसभा चुनाव सतीश सिंह सिकरवार मुन्नालाल गोयल के खिलाफ लड़े थे. गोयल अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. ऐसे में सतीश सिकरवार ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. बीजेपी के लिए ये झटका इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि वीडी शर्मा के अलावा पार्टी के कई बड़े दिग्गज इस क्षेत्र से आते हैं.