भोपाल। कांग्रेस ने भले ही महापौर पद के लिए विभा पटेल का नाम तय कर दिया है, (nomination process started) लेकिन बीजेपी (BJP) की ओर से पार्षदों की लिस्ट जारी नहीं होने के चलते नामांकन भरने वाले पहले दिन नदारद रहे. (urban body election nomination) नगर निगम के इस चुनाव में भोपाल से ना बीजेपी की ओर से कोई लिस्ट जारी हुई और ना ही कांग्रेस (Congress) की तरफ से. ऐसे में शनिवार से शुरू हुआ नामांकन भरने का सिलसिला के पहले दिन एक भी नामांकन नहीं भरा गया.
एक भी नामांकन नहीं भरा गया: भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया (Bhopal Collector Avinash Lavania) ने सभी एसडीएम कार्यालय को फॉर्म जमा करने के लिए स्थान चिन्हित किया है. इसके साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय में महापौर का नामांकन दाखिल किया जाना है. कलेक्ट्रेट में वैसे 20 से ज्यादा फॉर्म अभी तक बिक चुके हैं, लेकिन राजधानी से कांग्रेस से सिर्फ मेयर पद के लिए विभा पटेल (Mayor Vibha Patel) का नाम घोषित हुआ है. जबकि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने पार्षदों के नामों की घोषणा नहीं की है, इसके चलते स्थिति यह बनी कि एक भी नामांकन नहीं भरा गया.
Urban Body Elections : भोपाल महापौर पद के लिए कांग्रेस से विभा पटेल का नाम तय, बीजेपी अभी उधेड़बुन में
यहां भरे जाएंगे नामांकन फार्म: एसडीम कार्यालय में पार्षदों के फॉर्म सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक लिए जाएंगे. इसके लिए एसडीएम हुजूर में वार्ड 1 से लेकर 6 तक. एसडीएम एमपी नगर में वार्ड 52 से 57, वार्ड 60 से 68, 72,73,74 तक. गोविंदपुरा में वार्ड 36 से लेकर 41, 44, 58,59, 69, 70,71,75,76,77,78,79 तक और भोपाल शहर में वार्ड 19,20,22,23,34, 35,42,43,45,48 से 51 तक. कोलार में वार्ड 80 से 85 तक और बैरागढ़ में वार्ड 7 से 18 तक ओर वार्ड 21 के पार्षदों के नामांकन फार्म भरे जाएंगे.