भोपाल। केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले बुधवार को राजधानी भोपाल पहुंचे, जहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की. रामदास अठावले वाल्मिकी जयंती कार्यक्रम में भी शामिल हुए. इसके अलावा श्रमजीवी पत्रकार संघ के कार्यक्रम में भी वह पहुंचे. केंद्रीय मंत्री अठावले के आने का मकसद उनकी रिपब्लिक पार्टी को मध्य प्रदेश में सियासी जमीन तलाशना भी है. रामदास ने कहा कि यदि उनकी पार्टी के लोग प्रदेश में अच्छा काम करेंगे और जनता से समर्थन मिलेगा तो वह यहां भी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे.
1. प्रमोशन में आरक्षण के मामले पर कानून लाने की जरूरत
केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार को भी प्रमोशन में आरक्षण को लेकर कानून बनाना चाहिए. अभी प्रमोशन में आरक्षण का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है, फिलहाल उच्चतम न्यायालय ने इसपर रोक लगा रखी है. अठावले ने कहा कि केंद्र सरकार से वह इस बारे में बात करेंगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी वह दलित और आदिवासी वर्ग को प्रमोशन में आरक्षण दिलाने को लेकर चर्चा करेंगे.
2. जातिगत जनगणना केंद्र को कराना चाहिए
जातिगत जनगणना का लेकर भी केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि जब दलित और आदिवासी की जनगणना हुई है तो अन्य वर्गों की भी जातिगत जनगणना होना चाहिए. मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए अठावले ने आगे कहा कि इस मामले पर केंद्र सरकार को जनगणना करानी चाहिए. राज्य तो वैसे सभी जनगणना करा रहे हैं.
चुनावी रणक्षेत्र Prithvipur में Double Murder: 2 किसानों की गला रेतकर हत्या
3. भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए
भारत-पाकिस्तान के संबंधों पर रामदास अठावले ने कहा कि भारत को पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. अब जरुरत है कि उसे जवाब देना होगा. जहां तक भारत पाकिस्तान के क्रिकेट मैच का सवाल है, तो अठावले ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. कश्मीर में जिस तरह से अक्टूबर में प्रवासियों की हत्या की गई है. उसमें सीधे तौर पर पाकिस्तान का हाथ है.