भोपाल। उमा भारती ने अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमल हैरिस की तारीफ नहीं करने की बात कही. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस कही से भी भारतीय नहीं हैं, वो अमेरिका में पैदा हुई महिला हैं इसलिए वे केवल अमेरिकन मूल की महिला हैं. इसलिए भारत के लोग कमला हैरिस को छोड़कर देश की उन महिलाओं पर गर्व करें जिन्होंने राजनीति में अपना एक अलग मुकाम बनाया है.
उमा भारती ने कहा कि भारतीय लोग इसलिए खुश हो रहे हैं क्योंकि उन्हें अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया है. लेकिन बताना चाहूंगी की कमला हैरिस की निष्ठा अमेरिका के प्रति है. वे कहीं से भी भारत के प्रति समप्रित नहीं हैं. इसलिए हमें उनकी जगह उन भारतीय महिलाओं की तारीफ करना चाहिए जो वाकई भारत के लिए समर्पित हैं.
इंदिरा, सुषमा की करें तारीफ
उमा भारती ने कहा कि भारत में ऐसी कई महिलाएं हैं जिन्होंने विदेशों में भारत का नाम ऊंचा किया है. राजनीति के क्षेत्र में इंदिरा गांधी, सुषमा स्वराज जैसी महिलाओं ने देश का नाम पूरी दुनिया में फैलाया. इसलिए हमें अपने देश की महिलाओं पर गर्व करना चाहिए.