ETV Bharat / city

भोपाल में दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए लोगों का लगाया जा रहा पता - कोरोना वायरस भोपाल

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं, जिसके बाद गांधी मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया है. डॉक्टरों को तत्काल क्वॉरेंटाइन किया गया है.

bhopal news
दो डॉक्टरों को कोरोना
author img

By

Published : Apr 10, 2020, 11:58 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ता कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा, शहर के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टरों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद दोनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है.

इन दोनों ही जूनियर डॉक्टर्स के संक्रमित होने से जीएमसी एवं सुल्तानिया अस्पताल में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मामला सामने आने के बाद रात 11 बजे ही आवश्यक बैठक बुलाई गई थी, इसमें यह चर्चा की गई है कि कितने डॉक्टर नर्स मरीज एवं आम लोग इन दोनों जूनियर डॉक्टरों के संपर्क में आए होंगे. इन सब का पता लगाया जाए ताकि उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

संक्रमित डॉक्टरों में एक डॉक्टर की ड्यूटी सुल्तानिया जनाना अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में थी. इसके अलावा उसका अन्य जगह पर भी आना जाना हो रहा था, वार्ड में वह मरीजों को भी देख रही थी, लॉकडाउन होने के बाद भी सुल्तानिया में हर दिन करीब 25 सामान्य एवं 12 से 15 सीजर डिलीवरी हो रही हैं. इसी तरह दूसरी डॉक्टर प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन विभाग में कई दिनों से अन्य डॉक्टरों के साथ कॉलोनियों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहीं थीं. इस टीम में 40 जूनियर डॉक्टर हैं जो डॉक्टर कोरोना से पीड़ित पाई गई हैं वह 20 मार्च को बेंगलुरु से भोपाल आई थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल में बढ़ता कोरोना रुकने का नाम नहीं ले रहा, शहर के गांधी मेडिकल कॉलेज की दो जूनियर डॉक्टरों की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद दोनों को क्वॉरेंटाइन किया गया है. मामला सामने आने के बाद गांधी मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मचा हुआ है.

इन दोनों ही जूनियर डॉक्टर्स के संक्रमित होने से जीएमसी एवं सुल्तानिया अस्पताल में डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं. मामला सामने आने के बाद रात 11 बजे ही आवश्यक बैठक बुलाई गई थी, इसमें यह चर्चा की गई है कि कितने डॉक्टर नर्स मरीज एवं आम लोग इन दोनों जूनियर डॉक्टरों के संपर्क में आए होंगे. इन सब का पता लगाया जाए ताकि उन सभी लोगों को क्वॉरेंटाइन किया जा सके.

संक्रमित डॉक्टरों में एक डॉक्टर की ड्यूटी सुल्तानिया जनाना अस्पताल के अलग-अलग वार्डों में थी. इसके अलावा उसका अन्य जगह पर भी आना जाना हो रहा था, वार्ड में वह मरीजों को भी देख रही थी, लॉकडाउन होने के बाद भी सुल्तानिया में हर दिन करीब 25 सामान्य एवं 12 से 15 सीजर डिलीवरी हो रही हैं. इसी तरह दूसरी डॉक्टर प्रीवेंटिव सोशल मेडिसिन विभाग में कई दिनों से अन्य डॉक्टरों के साथ कॉलोनियों में जाकर स्वास्थ्य परीक्षण कर रहीं थीं. इस टीम में 40 जूनियर डॉक्टर हैं जो डॉक्टर कोरोना से पीड़ित पाई गई हैं वह 20 मार्च को बेंगलुरु से भोपाल आई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.