भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा क्षेत्र से गुजरात के केवड़िया में सरदार वल्लभ भाई पटेल का स्मारक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी तक पहुंचना आसान हो गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई है. इनमें से एक ट्रेन रीवा से भी चलेगी. हर हफ्ते चलने वाली रीवा केवड़िया ट्रेन एक्सप्रेस होगी, जिससे रीवा से केवड़िया का 1 हजार 341 किलोमीटर का सफर 20 घंटे 35 मिनिट में पूरा होगा.
मुख्यमंत्री ने जताया पीएम मोदी का आभार
कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने रीवा से केवड़िया तक ट्रेन चलाए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि इससे विंध्य क्षेत्र के लोगों का केवड़िया तक पहुंचना आसान हो जाएगा. उन्होंने कहा कि केवड़िया आधुनिक तीर्थ है, जहां देश को एक भारत, श्रेष्ठ भारत का मंत्र देने वाले सरकार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है.
रीवा से केवड़िया के लिए चलने वाली ट्रेन साप्ताहिक
रीवा से केवड़िया के लिए शुरू हुई ट्रेन नंबर 09105/6 रीवा केवड़िया एक्सप्रेस. केवड़िया से यह ट्रेन हर शुक्रवार शाम 6 बजकर 55 मिनिट पर चलेगी और रीवा दूसरे दिन शाम 5 बजकर 15 मिनिट पर पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन रीवा से रात 8 बजकर 55 मिनिट पर रवाना होगी और दूसरे दिन शाम 5 बजकर 40 मिनिट पर केवड़िया पहुंचेगी. रीवा से केवड़िया के रेल्वे स्टेशन की दूरी 1 हजार 341 किलोमीटर की है.
पीएम ने किया उद्घाटन
वीडियो कॉन्फ्रेंस से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में दौरान प्रधानमंत्री ने आठ ट्रेनों के अलावा दभोई-चांचोड़ आमान परिवर्तन, चांचोड़-केवडिया आमान परिवर्तन नवनिर्मित प्रतापनगर-केवडिया खंड के विद्युतिकरण और दभोई, चांचोड़ और केवडिया स्टेशनों की नई इमारतों का उद्घाटन भी किया. इस दौरान पीएम मोदी ने केवडिया रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया है. इसके अलावा उन्होंने ब्रॉडगेज लेन का भी उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा, अब केवड़िया देश का कोई छोटा-मोटा शहर नहीं रह गया है. पीएम ने कहा कि केवड़िया में अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा लोग सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने को पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 50 लाख लोग इस प्रतिमा को देख चुके हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक अध्ययन के मुताबिक, कुछ दिन बाद यहां रोजाना एक लाख लोग पहुंचेंगे.
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए मेगा कनेक्टिविटी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा लाभ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये कनेक्टिविटी केवड़िया के आदिवासी भाई-बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है. इससे रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर आएंगे.
'नई सोच और नई तकनीक पर फोकस'
पीएम मोदी ने कहा, आजादी के बाद हमारी ज़्यादातर ऊर्जा पहले की रेल व्यवस्था को सुधारने में लगी रही. उस दौरान नई सोच और नई तकनीक पर फोकस कम रहा. ये अप्रोच बदली जानी बहुत जरूरी थी, इसलिए बीते सालों में देश में रेलवे के पूरे तंत्र में व्यापक बदलाव करने के लिए काम किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं. अपने लोकार्पण के बाद करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं.
पढ़ें: प्रधानमंत्री ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 8 ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
कई लोगों को मिलेगा रोजगार
पीएम मोदी ने कहा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी ने इस स्थान की रूप रेखा पूरी तरह से बदल दी है. कई आदिवासियों को यहां रोजगार मिल रहा है. लोग मैनेजर बन रहे हैं, कैफे खोल रहे हैं, पर्यटक गाइड बन गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि केवड़िया पर्यटन एक उदाहरण है कि कैसे इकोलॉजी और इकोनॉमी के संगम से रोजगार के अवसर पैदा किए जा सकते हैं.
इन 8 ट्रेनों का ब्यौरा
- महामना एक्सप्रेस केवड़िया से वाराणसी तक साप्ताहिक चलेगी.
- दादर-केवड़िया एक्सप्रेस दादर से केवड़िया तक प्रतिदिन चलेगी.
- जन शताब्दी एक्सप्रेस अहमदाबाद से केवड़िया तक प्रतिदिन चलेगी.
- निजामुद्दीन-केवडियासंपर्क क्रांति एक्सप्रेस केवड़िया से हजरत निजामुद्दीन तक सप्ताह में दो दिन चलेगी.
- केवड़िया-रीवा एक्सप्रेस केवड़िया से रीवा तक साप्ताहिक चलेगी.
- चेन्नई-केवड़िया एक्सप्रेस चेन्नई से केवड़िया तक साप्ताहिक चलेगी.
- एमईएमयू ट्रेन प्रताप नगर से केवड़िया तक प्रतिदिन चलेगी.
- एमईएमयू ट्रेन केवड़िया से प्रतापनगर तक प्रतिदिन चलेगी.