ETV Bharat / city

Fulfill Social Responsibility: सामाजिक दायित्व निभाने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय गांव गोद लें : उच्च शिक्षा मंत्री

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सामाजिक दायित्व का निर्वहन (Fulfill Social Responsibility) करने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय अपने क्षेत्र में आने वाले गांवों को गोद लें और लोगों में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाएं.

To fulfill social responsibility university and college should adopt villages in Madhya Pradesh
मध्यप्रदेश में सामाजिक दायित्व निभाने के लिए विश्वविद्यालय और महाविद्यालय गांव गोद लें
author img

By

Published : Sep 22, 2021, 11:13 AM IST

भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय अपने कार्य क्षेत्र के कम से कम एक गांव को गोद लेकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. इससे विद्यार्थियों में न सिर्फ समाज-सेवा की भावना उत्पन्न होगी, बल्कि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश और जीवन शैली से रू-ब-रू होंगे.

गांवों को गोद लेने वाली संस्था ग्रामों में चलाएं जागरूकता अभियान

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि गांवों को गोद लेने वाली संस्था ग्रामों में विद्यार्थियों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत प्रत्येक विद्यार्थी गोद लिए गए गांव में एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल भी करे. डॉ. यादव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने में भी विद्यार्थी और शैक्षणिक संस्था अहम भूमिका निभा सकते हैं.

AISHE में सभी संस्थाएं एन्ट्री करवाएं

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी संस्थान ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) (All India Survey on Higher Education) पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपनी एन्ट्री करवाएं. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग भी संचालनालय स्तर पर सुनिश्चित हो. इससे प्रदेश की जीईआर में परिवर्तन लाया जा सकता है. डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 50 शासकीय महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जायेगा, जिससे एक स्थान पर अधिकतम विषयों की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था हो सके.

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) लागू होने के बाद इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. संचालनालय स्तर पर हेल्पडेस्क तथा वाट्सएप समूह का गठन करने की प्रक्रिया चालू है.

अपर आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह ने ख्याति प्राप्त व्यक्तियों के नाम पर शासकीय महाविद्यालयों का नामकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में एफ.ए.क्यू. तैयार करने, गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा में नवाचार आदि पर विस्तृत जानकारी दी.

भोपाल । उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय अपने कार्य क्षेत्र के कम से कम एक गांव को गोद लेकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करें. इससे विद्यार्थियों में न सिर्फ समाज-सेवा की भावना उत्पन्न होगी, बल्कि शहरी क्षेत्र के विद्यार्थी ग्रामीण परिवेश और जीवन शैली से रू-ब-रू होंगे.

गांवों को गोद लेने वाली संस्था ग्रामों में चलाएं जागरूकता अभियान

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि गांवों को गोद लेने वाली संस्था ग्रामों में विद्यार्थियों के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि पर्यावरण के दृष्टिगत प्रत्येक विद्यार्थी गोद लिए गए गांव में एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल भी करे. डॉ. यादव ने कहा कि शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने में भी विद्यार्थी और शैक्षणिक संस्था अहम भूमिका निभा सकते हैं.

AISHE में सभी संस्थाएं एन्ट्री करवाएं

मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी संस्थान ऑल इंडिया सर्वे ऑन हायर एजुकेशन (AISHE) (All India Survey on Higher Education) पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपनी एन्ट्री करवाएं. उन्होंने कहा कि इसकी मॉनिटरिंग भी संचालनालय स्तर पर सुनिश्चित हो. इससे प्रदेश की जीईआर में परिवर्तन लाया जा सकता है. डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश के 50 शासकीय महाविद्यालयों को बहुविषयक बनाया जायेगा, जिससे एक स्थान पर अधिकतम विषयों की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था हो सके.

प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा अनुपम राजन ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) लागू होने के बाद इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए अलग-अलग मॉड्यूल तैयार किए गए हैं. संचालनालय स्तर पर हेल्पडेस्क तथा वाट्सएप समूह का गठन करने की प्रक्रिया चालू है.

अपर आयुक्त उच्च शिक्षा दीपक सिंह ने ख्याति प्राप्त व्यक्तियों के नाम पर शासकीय महाविद्यालयों का नामकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ में एफ.ए.क्यू. तैयार करने, गांव की बेटी एवं प्रतिभा किरण छात्रवृत्ति, उच्च शिक्षा में नवाचार आदि पर विस्तृत जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.