ETV Bharat / city

उम्मीदवारों की शिकायत लेकर चुनाव आयोग के चक्कर लगा रही कांग्रेस-बीजेपी, जोबट में अलग पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग

कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है. वहीं आयोग से मिले बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल पर गुंडागर्दी करने और आदिवासी मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाते हुए आयोग से जोबट में अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है.

-congress-complain-against-bjp-candidate
Bjp उम्मीदवार रात में कर रहे प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 4:01 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:10 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की एक लोक सभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिकवा शिकायतों का दौर जारी है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नियम के विरूद्ध रात में प्रचार करने का आरोप लगाया है. इसपर बीजेपी के मंत्री और पार्टी के उपचुनाव संयोजक बनाए गए भूपेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के डोर टू डोर जनसंपर्क पर रोक नहीं लगाई है. वहीं जोबट विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत दर्ज कराने और जोबट सीट से अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी के भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की.

-congress-complain-against-bjp-candidate
Bjp उम्मीदवार रात में कर रहे प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

गुंडागर्दी कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल
जोबट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की शिकायत करने. पटेल पर दर्ज आपराधिक मामलों की जांच करवाने और जोबट विधानसभा सीट के लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आयोग को अपनी शिकायत सौंपते हुए कहा कि जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल आदिवासियों के बीच गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. उनके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हुए हैं जिससे संबंधित दस्तावेज और सबूत भी बीजेपी नेताओं ने आयोग को उपलब्ध कराए गए हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप था कि पटेल के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज हुईं हैं और जोबट में कुछ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए हैं. इस मामले में संबंधित लोगों की गिरफ्तारी होना चाहिए. इसके अलावा बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग भी की है.


कांग्रेस का आरोप रात भी प्रचार कर रहे हैं भाजपा उम्मीदवार

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव द्वारा देर रात तक किए जा रहे चुनाव प्रचार की शिकायत कांग्रेस के विधि विभाग के संयोजक एडवोकेट जेपी धनोपिया ने की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर देर रात तक प्रचार कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह बोले कोई नियम नहीं तोड़ा

इस मामले में जब बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है, कई बार चुनाव प्रचार में रात के 11 भी बज जाते हैं, लेकिन इसमें चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के डोर टू डोर जनसंपर्क पर कोई रोक नहीं लगाई है.

कमलनाथ के दौरों पर साधा भूपेंद्र सिंह ने निशाना
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनावी क्षेत्रों में दौरे को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि क्या 15 महीने मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ कभी इन क्षेत्रों में पहुंचे थे, वे बताएं कि उन्होंने इन क्षेत्रों के लिए क्या काम किए. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज के चुनावी दौरों की कोई तुलना नहीं की जा सकती मुख्यमंत्री 1 दिन में चार चुनावी दौरे कर रहे हैं जबकि कमलनाथ 1 दिन में सिर्फ एक ही दौरा कर पाते हैं.

बीजेपी 3068 बूथों पर 21 अक्टूबर को करेगी प्रोग्राम
बीजेपी ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव वाली सभी 4 सीटों पर बूथ स्तर पर कमल निशान बनाकर उसपर दीप जलाने का कार्यक्रम रखा है. आपको बता दें कि इस दिन जनसंघ का स्थापना दिवस भी है. इस तरह इस कार्यक्रम में पार्टी की जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा को संदेश दिया जाएगा. पार्टी नेताओं के मुताबिक यह कार्यक्रम सभी 3068 बूथ पर किया जाएगा. इस मौके पर महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर महिला सम्मेलन किए जाएंगे और बीजेपी सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए कामों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसी तरह के कार्यक्रम पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा किसान मोर्चा द्वारा भी आयोजित किए जाएंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश की एक लोक सभा सहित तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर शिकवा शिकायतों का दौर जारी है. कांग्रेस ने पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव की चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ नियम के विरूद्ध रात में प्रचार करने का आरोप लगाया है. इसपर बीजेपी के मंत्री और पार्टी के उपचुनाव संयोजक बनाए गए भूपेंद्र सिंह ने सफाई देते हुए कहा है कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के डोर टू डोर जनसंपर्क पर रोक नहीं लगाई है. वहीं जोबट विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी की शिकायत दर्ज कराने और जोबट सीट से अलग पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी के भी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से मुलाकात की.

-congress-complain-against-bjp-candidate
Bjp उम्मीदवार रात में कर रहे प्रचार, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

गुंडागर्दी कर रहे हैं कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल
जोबट विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल की शिकायत करने. पटेल पर दर्ज आपराधिक मामलों की जांच करवाने और जोबट विधानसभा सीट के लिए अलग से पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग को लेकर बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग पहुंचा. संगठन मंत्री रजनीश अग्रवाल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने आयोग को अपनी शिकायत सौंपते हुए कहा कि जोबट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश पटेल आदिवासियों के बीच गुंडागर्दी कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं. उनके खिलाफ कुछ आपराधिक मामले भी दर्ज हुए हैं जिससे संबंधित दस्तावेज और सबूत भी बीजेपी नेताओं ने आयोग को उपलब्ध कराए गए हैं. बीजेपी नेताओं का आरोप था कि पटेल के खिलाफ पूर्व में भी शिकायत दर्ज हुईं हैं और जोबट में कुछ अपराधिक प्रकरण भी दर्ज हुए हैं. इस मामले में संबंधित लोगों की गिरफ्तारी होना चाहिए. इसके अलावा बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आयोग से एक विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाने की मांग भी की है.


कांग्रेस का आरोप रात भी प्रचार कर रहे हैं भाजपा उम्मीदवार

पृथ्वीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार डॉक्टर शिशुपाल यादव द्वारा देर रात तक किए जा रहे चुनाव प्रचार की शिकायत कांग्रेस के विधि विभाग के संयोजक एडवोकेट जेपी धनोपिया ने की है. उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार के लिए सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक का समय निर्धारित किया है, लेकिन बीजेपी प्रत्याशी बड़ी संख्या में अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर देर रात तक प्रचार कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह बोले कोई नियम नहीं तोड़ा

इस मामले में जब बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक भूपेंद्र सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह कोई बहुत बड़ी घटना नहीं है, कई बार चुनाव प्रचार में रात के 11 भी बज जाते हैं, लेकिन इसमें चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग ने प्रत्याशी के डोर टू डोर जनसंपर्क पर कोई रोक नहीं लगाई है.

कमलनाथ के दौरों पर साधा भूपेंद्र सिंह ने निशाना
बीजेपी नेता भूपेंद्र सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनावी क्षेत्रों में दौरे को लेकर सवाल करते हुए पूछा कि क्या 15 महीने मुख्यमंत्री रहते कमलनाथ कभी इन क्षेत्रों में पहुंचे थे, वे बताएं कि उन्होंने इन क्षेत्रों के लिए क्या काम किए. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज के चुनावी दौरों की कोई तुलना नहीं की जा सकती मुख्यमंत्री 1 दिन में चार चुनावी दौरे कर रहे हैं जबकि कमलनाथ 1 दिन में सिर्फ एक ही दौरा कर पाते हैं.

बीजेपी 3068 बूथों पर 21 अक्टूबर को करेगी प्रोग्राम
बीजेपी ने 21 अक्टूबर को उपचुनाव वाली सभी 4 सीटों पर बूथ स्तर पर कमल निशान बनाकर उसपर दीप जलाने का कार्यक्रम रखा है. आपको बता दें कि इस दिन जनसंघ का स्थापना दिवस भी है. इस तरह इस कार्यक्रम में पार्टी की जनसंघ से भारतीय जनता पार्टी तक की यात्रा को संदेश दिया जाएगा. पार्टी नेताओं के मुताबिक यह कार्यक्रम सभी 3068 बूथ पर किया जाएगा. इस मौके पर महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर महिला सम्मेलन किए जाएंगे और बीजेपी सरकार द्वारा महिलाओं के विकास के लिए किए गए कामों को भी प्रदर्शित किया जाएगा. इसी तरह के कार्यक्रम पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा किसान मोर्चा द्वारा भी आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Oct 17, 2021, 9:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.