ETV Bharat / city

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टेरेटरी के चलते एक और बाघ की मौत, पोस्टमार्टम के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में जलाया गया बाघ का शव - Tiger dies due to fight

मोगरा बीट पर एसटीआर सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान नर बाघ के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्रबंधन को लगी. बेहोश कर वन विहार भेजने का निर्णय लिया गया. पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया. बाघों की लड़ाई के दौरान इस बाघ के मृत्यु की आशंका जताई जा रही है. (Searching Operation in Satpura Tiger Reserve tiger dies In Narmadapuram)

Satpura Tiger Reserve
सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व में टेरेटरी के चलते एक और बाघ की मौत
author img

By

Published : Apr 4, 2022, 12:22 PM IST

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शनिवार को एक मादा बाघ शावक की मौत हुई थी. मादा शावक का शव मिलने के बाद देर रात मोगरा बीट पर एसटीआर ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आज फिर उसी क्षेत्र में 700 मीटर दूर एक नर बाघ के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्रबंधन को लगी. प्रबंधन बाघ को तुरंत वन बिहार लेकर जा रहे थे लेकिन बाघ ने वाहन में ही दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम में बाघ के गले और आगे के दोनों पैरों पर चोट के निशान पाए गए. बाघ का एक दांत भी टूटा था.

सर्च ऑपरेशन में मिला बेहोश बाघ : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के मोगरा बीट में बाघ शावक की मौत के बाद प्रबंधन ने रातों रात पार्क के सारे हाथी मोगरा बीट बुलाए थे. हांथियों के दल के साथ कर्मचारियों को अलग-अलग स्थान पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान बाघ शावक की मृत्यु वाले स्थान से लगभग 700 मीटर की दूरी पर एक नर बाघ घायल अवस्था में लेटा हुआ दिखाई दिया. जिसे बेहोश कर वन विहार भेजने का निर्णय लिया गया.

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में पिछले चार साल में 85 बाघों की मौत, जानें क्या कहती है NTCA की रिपोर्ट

बाघ ने पिंजरे में तोड़ा दम : बाघ के पास जाने के बाद भी बाघ ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं की. बाघ इतना अधिक घायल था कि उस पर दवा का भी कोई असर नहीं हुआ. वन विहार ले जाते समय उसने पिंजरे में ही दम तोड़ दिया. क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम NTCA के प्रोटोकोल अनुसार किया गया. पोस्टमॉर्टम में बाघ के गले और आगे के दोनों पैरों पर चोट के निशान पाए गए. बाघ का एक दांत भी टूटा था.

लड़ाई के दौरान बाघ के मृत्यु की आशंका : एनटीसीए व डब्लू.सी.टी. के प्रतिनिधि क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति के मुताबिक बाघ को चोट के निशान हैं. बाघों की लड़ाई के दौरान इस बाघ के मृत्यु की आशंका जताई जा रही है. बाघ को अपना इलाका बचाने के लिए कई बार दूसरे बाघों से लड़ना पड़ता हैं. पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया.

नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में शनिवार को एक मादा बाघ शावक की मौत हुई थी. मादा शावक का शव मिलने के बाद देर रात मोगरा बीट पर एसटीआर ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसके बाद आज फिर उसी क्षेत्र में 700 मीटर दूर एक नर बाघ के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी प्रबंधन को लगी. प्रबंधन बाघ को तुरंत वन बिहार लेकर जा रहे थे लेकिन बाघ ने वाहन में ही दम तोड़ दिया. पोस्टमॉर्टम में बाघ के गले और आगे के दोनों पैरों पर चोट के निशान पाए गए. बाघ का एक दांत भी टूटा था.

सर्च ऑपरेशन में मिला बेहोश बाघ : सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पूर्व पचमढ़ी परिक्षेत्र के मोगरा बीट में बाघ शावक की मौत के बाद प्रबंधन ने रातों रात पार्क के सारे हाथी मोगरा बीट बुलाए थे. हांथियों के दल के साथ कर्मचारियों को अलग-अलग स्थान पर सर्चिंग के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान बाघ शावक की मृत्यु वाले स्थान से लगभग 700 मीटर की दूरी पर एक नर बाघ घायल अवस्था में लेटा हुआ दिखाई दिया. जिसे बेहोश कर वन विहार भेजने का निर्णय लिया गया.

टाइगर स्टेट मध्य प्रदेश में पिछले चार साल में 85 बाघों की मौत, जानें क्या कहती है NTCA की रिपोर्ट

बाघ ने पिंजरे में तोड़ा दम : बाघ के पास जाने के बाद भी बाघ ने किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं की. बाघ इतना अधिक घायल था कि उस पर दवा का भी कोई असर नहीं हुआ. वन विहार ले जाते समय उसने पिंजरे में ही दम तोड़ दिया. क्षेत्र संचालक तथा उप संचालक की उपस्थिति में वन्यप्राणी चिकित्सकों के दल द्वारा बाघ का पोस्टमार्टम NTCA के प्रोटोकोल अनुसार किया गया. पोस्टमॉर्टम में बाघ के गले और आगे के दोनों पैरों पर चोट के निशान पाए गए. बाघ का एक दांत भी टूटा था.

लड़ाई के दौरान बाघ के मृत्यु की आशंका : एनटीसीए व डब्लू.सी.टी. के प्रतिनिधि क्षेत्र संचालक एल. कृष्णमूर्ति के मुताबिक बाघ को चोट के निशान हैं. बाघों की लड़ाई के दौरान इस बाघ के मृत्यु की आशंका जताई जा रही है. बाघ को अपना इलाका बचाने के लिए कई बार दूसरे बाघों से लड़ना पड़ता हैं. पोस्टमार्टम के बाद बाघ के शव को अधिकारियों की उपस्थिति में जला दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.