धार/भोपाल। मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों ने फिर एक मासूम पर हमला बोला. पहले राजधानी में कुत्तों ने एक मासूम पर हमला किया था और अब धार जिले में तो कुत्तों ने एक मासूम की जान ही ले ली. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बच्ची की मौत पर सरकार को घेरा है. धार जिला मुख्यालय से सात किलो मीटर दूर पाडल्या गांव में तीन साल की आदिवासी बालिका नंदिनी खेल रही थी. तभी कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. कुत्तों ने यह हमला तब किया जब नंदिनी अपने भाई और बहन के साथ खेल रही थी. कुत्तों ने काफी दूर तक उसे घसीटा, जिसके बाद मासूम की कुछ ही देर में मौत हो गई.
-
अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यह घटना बेहद दर्दनाक है।
आपके निर्देशो के बाद प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएँ सामने आयी है।
">अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022
यह घटना बेहद दर्दनाक है।
आपके निर्देशो के बाद प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएँ सामने आयी है।अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022
यह घटना बेहद दर्दनाक है।
आपके निर्देशो के बाद प्रदेश में इस तरह की कई घटनाएँ सामने आयी है।
20 दिन में दो बड़ी घटना पर कमलनाथ ने सरकार को घेरा
लगभग 20 दिन पहले राजधानी में भी एक मासूम पर कुत्तों ने हमला बोला था. उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त तेवर अपनाए थे. उसके बाद भी इस तरह की घटना हुई, इस बार तो मासूम की जान ही चली गई. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने धार में एक मासूम को कुत्तों द्वारा नोच लिए जाने पर ट्वीट कर कहा, शिवराज जी, विगत एक जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक चार साल की मासूम बच्ची पर श्वान के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी. अब प्रदेश के धार के ग्राम पाडलिया में 3 साल की मासूम बच्ची नंदनी को इसी प्रकार श्वानों ने नोच डाला और बच्ची की दुखद मौत हो गई. यह घटना बेहद दर्दनाक है.
-
शिवराज जी , विगत 1 जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर श्वानो के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिवराज जी , विगत 1 जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर श्वानो के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022शिवराज जी , विगत 1 जनवरी को भोपाल के बागसेवनिया क्षेत्र में एक 4 साल की मासूम बच्ची पर श्वानो के हमला करने की दर्दनाक घटना हुई थी।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) January 21, 2022
यह भी पढ़ें - चार साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों का हमला, वीडियो देख सन्न रह जाएंगे आप
इनपुट - आईएएनएस