भोपाल/ छिंदवाड़ा। पिछले कई दिनों से प्रदेश की जनता भीषण गर्मी से परेशान है, इसी बीच आज राजधानी भोपाल में जमकर बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. वहीं राजधानी में यह प्री मॉनसून एक्टिविटी की शुरुआत बताई जा रही है. इसके साथ ही छिंदवाड़ा जिले में बारिश हुई जिसके कारण मौसम में ठंडक आ गई है. वहीं किसान खेतों में जुताई करने में लग गए हैं.
⦁ मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले 3-4 दिनों में प्रदेश के लगभग हर संभाग में वर्षा की गतिविधियां बनी रहेंगी और मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज होने की उम्मीद है.
⦁ इसके साथ ही गरज-चमक और धूल भरी आंधी के हालात भी बन सकते हैं. बढ़े हुए तामपमान में 4℃ तक गिरावट दर्ज की गई है.
⦁ प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज होने के साथ ही लू की स्थिति भी लगभग खत्म हो चुकी है. फिलहाल प्रदेश में तापमान 38℃ से 41℃ के बीच बना हुआ हैं.
⦁ आने वाले सप्ताह में मध्यप्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता.
⦁ राजधानी भोपाल में शुक्रवार और शनिवार को हल्के बादल और हल्की-फुल्की बारिश की संभावना है. इसके बाद शहर में मौसम शुष्क और खुला रहेगा.
⦁ छिंदवाड़ा जिले में भी भीषण गर्मी से परेशानी के बीच मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.