ETV Bharat / city

युवक ने 1 रुपये के सिक्के इकट्ठा कर खरीदी ड्रीम बाइक, लाखों का ढेर देख हैरान हुए लोग - तमिलनाडु युवक ने सिक्कों से खरीदी ड्रीम बाइक

तमिलनाडु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक-एक रुपये के सिक्कों को इकठ्ठा कर 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक खरीदी.(tamil nadu man buys dream bike)

tamil nadu man buys dream bike
युवक ने 1 रुपये के सिक्के इकट्ठा कर खरीदी ड्रीम बाइक
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:08 PM IST

भोपाल। तमिलनाडु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक-एक रुपये के सिक्कों को इकठ्ठा कर 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक खरीदी. बाइक शोरूम को युवक द्वारा दिए गए पैसे गिनने में घंटों का समय लगा. अब इस युवक की हर तरफ तारीफ हो रही है. (tamil nadu man buys dream bike)

सिक्के देखकर लोग रह गए दंग: तमिलनाडु के सलेम में एक युवक ने अपने सपने को सच करने के लिए एक-एक रुपये के थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे 2.6 लाख सिक्के इकठ्ठे किए और अपनी ड्रिम बाइक खरीद कर घर ले गया. बताया जा रहा है जैसे ही युवक बाइक खरीदने के लिए एक-एक रुपये के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा तो हर कोई लाखों के सिक्के देखकर दंग रह गया.

रात 12 बजे सड़क पर सौ से ज्यादा युवक मना रहे थे दोस्त का बर्थ डे, तभी वहां पहुंच गई पुलिस और फिर ...

इतने समय में पूरी हुई सिक्कों की गिनती: बताया जा रहा है कि इन सिक्कों को गिनने में शोरूम वालों को 10 घंटे का समय लग गया, जिसके बाद से युवक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. युवक की हर तरफ तारीफ हो रही है.

कौन है यह युवक: एक-एक रुपये के सिक्के इकठ्ठे कर ड्रीम बाइक खरीदने वाला युवक का नाम वी बूपथी है. युवक के अनुसार, उसने तीन साल पहले बजाज की डॉमिनार 400 बाइक खरीदने का सपना देखा था, तब बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी. उस समय युवक के पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन, उसने बाइक खरीदने की ठान ली थी और एक-एक रुपये जुटाने शुरू कर दिए थे.

भोपाल। तमिलनाडु से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने एक-एक रुपये के सिक्कों को इकठ्ठा कर 2.6 लाख रुपये की ड्रीम बाइक खरीदी. बाइक शोरूम को युवक द्वारा दिए गए पैसे गिनने में घंटों का समय लगा. अब इस युवक की हर तरफ तारीफ हो रही है. (tamil nadu man buys dream bike)

सिक्के देखकर लोग रह गए दंग: तमिलनाडु के सलेम में एक युवक ने अपने सपने को सच करने के लिए एक-एक रुपये के थोड़े बहुत नहीं बल्कि पूरे 2.6 लाख सिक्के इकठ्ठे किए और अपनी ड्रिम बाइक खरीद कर घर ले गया. बताया जा रहा है जैसे ही युवक बाइक खरीदने के लिए एक-एक रुपये के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा तो हर कोई लाखों के सिक्के देखकर दंग रह गया.

रात 12 बजे सड़क पर सौ से ज्यादा युवक मना रहे थे दोस्त का बर्थ डे, तभी वहां पहुंच गई पुलिस और फिर ...

इतने समय में पूरी हुई सिक्कों की गिनती: बताया जा रहा है कि इन सिक्कों को गिनने में शोरूम वालों को 10 घंटे का समय लग गया, जिसके बाद से युवक सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है. युवक की हर तरफ तारीफ हो रही है.

कौन है यह युवक: एक-एक रुपये के सिक्के इकठ्ठे कर ड्रीम बाइक खरीदने वाला युवक का नाम वी बूपथी है. युवक के अनुसार, उसने तीन साल पहले बजाज की डॉमिनार 400 बाइक खरीदने का सपना देखा था, तब बाइक की कीमत 2 लाख रुपये थी. उस समय युवक के पास बाइक खरीदने के लिए पैसे नहीं थे. लेकिन, उसने बाइक खरीदने की ठान ली थी और एक-एक रुपये जुटाने शुरू कर दिए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.