भोपाल। टीवी की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी वैसे तो सुर्खियों में हमेशा अपनी खूबसूरती और एक्टिंग को लेकर रहती हैं, लेकिन इस बार वह अपने दिए एक बयान को लेकर विवाद में फंस गई हैं. श्वेता तिवारी ने भोपाल में भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. इसके बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दे दिया है.
भगवान का अपमान बर्दाश्त नहीं: नरोत्तम मिश्रा
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि श्वेता तिवारी का बयान बेहद आपत्तिजनक है. भगवान का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा. भोपाल पुलिस कमिश्नर से कहा है कि इस मामले की जांच कर चौबीस घंटे में रिपोर्ट दी जाए. वहीं कयास यह भी लगाया जा रहा है कि श्वेता तिवारी पर भोपाल पुलिस केस दर्ज कर सकती है. दरअसल, पूर्व में भी इस तरह के कई मामले एमपी में सामने आए हैं. इसके बाद प्रदेश की सरकार ने एक्शन लिया था. (Narottam Mishra on Shweta Tiwari Statement)
-
एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDt
">एक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDtएक्ट्रेस #ShwetaTiwari का भोपाल में दिया गया बयान निंदनीय है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) January 27, 2022
भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को 24 घंटे में तथ्यों और संदर्भ की जांचकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके आधार पर निर्णय लिया जाएगा।@DGP_MP pic.twitter.com/76IzK9lqDt
श्वेता ने ये विवादित बयान दिया था
श्वेता तिवारी बुधवार को भोपाल में अपनी आगामी वेब सीरीज की अनाउंसमेंट के लिए पहुंची थीं. श्वेता ने अपनी टीम के साथ एक प्रेस कॉफ्रेंस में भाग लिया था. श्वेता ने यहां मीडिया से बात करते हुए भगवान को लेकर आपत्तिजनक बयान दे दिया. उन्होंने कहा कि "मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं." श्वेता के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि श्वेता जिस वेब सीरीज को लेकर प्रमोशन के लिए भोपाल पहुंची थीं, वह सीरीज फैशन से जुड़ी हुई है. इस दौरान कलाकार श्वेता तिवारी ने भगवान को किसी बात से जोड़ते हुए विवादित बयान दे दिया. मीडिया से संवाद करते हुए उन्होंने मजाक करते हुए ये विवादित बयान दिया है. वहीं, वीडियो के वायरल होने से लोगों में श्वेता की तरफ काफी गुस्सा दिख रहा है. लोगों का कहना है उन्होंने इस तरह का बयान देकर भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
मौनी रॉय ने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग रचाई शादी, मंडप से सामने आईं तस्वीरें
(Shweta Tiwari gave controversial Statement on god)