ETV Bharat / city

विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल, दशहरा मैदान पर दिए दर्शन, कलेक्टर ने किया शमी पूजन

author img

By

Published : Oct 15, 2021, 8:54 PM IST

इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सवारी का रूप छोटा ही रहा. हालांकि परम्परा के मुताबिक मंदिर के बाहर ही पुलिस के जवानों ने सलामी दी. जिसके बाद दशहरा मैदान में पहुंची सवारी का विधि विधान से पूजन किया गया.

shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल

उज्जैन। विजय दशमी के मौके पर बाबा महाकाल शहर की जनता को दर्शन देने दशहरा मैदान पर पहुंचे. चांदी की पालकी में विराजे बाबा महाकाल की सवारी शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से शहर भ्रमण के लिए निकली. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सवारी का रूप छोटा ही रहा. हालांकि परम्परा के मुताबिक मंदिर के बाहर ही पुलिस के जवानों ने सलामी दी. जिसके बाद दशहरा मैदान में पहुंची सवारी का विधि विधान से पूजन किया गया.

shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
दशहरा पर्व के अवसर पर हर साल महाराधिराज बाबा महाकाल शाम को रावण दहन से पहले नगर की प्रजा को दर्शन देने के लिए निकले. शाम 4 बजे निकाली गई बाबा की सवारी को मंदिर के बाहर ही सशस्त्र बल के जवानो ने सलामी दी. चांदी की पालकी में सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकले बाबा की सवारी का स्वरूप छोटा रखा गया था. जिसमें कोई बैंड, भजन मंडली साथ नही थी. परम्परा है की दशहरा मैदान में रावण दहन के पहले बाबा महाकाल का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. इस बार भी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने शमी पूजन किया. इसके बाद सवारी वापस मंदिर के लिए रवाना हो हुई.
shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
महाकाल मंदिर की ध्वजा भी बदली गईपरम्परा के मुताबिक विजय दशमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगी ध्वजा भी बदली गई. प्रतिवर्ष की तरह इस मौके पर भी मंदिर परिसर में स्थित श्री पंचायती महानिवार्णी अखाड़ा द्वारा नई ध्वजा का पूजन कर उसे शिखर स्थापित किया गया. इसके साथ ही देश, प्रदेश और शिव नगरी की सुख, समृद्धि, विकास एवं रोग से मुक्ति की कामना करते हुए तड़के होने वाली भस्म आरती में बाबा को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए.

उज्जैन। विजय दशमी के मौके पर बाबा महाकाल शहर की जनता को दर्शन देने दशहरा मैदान पर पहुंचे. चांदी की पालकी में विराजे बाबा महाकाल की सवारी शाम 4 बजे श्री महाकालेश्वर मंदिर से शहर भ्रमण के लिए निकली. इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सवारी का रूप छोटा ही रहा. हालांकि परम्परा के मुताबिक मंदिर के बाहर ही पुलिस के जवानों ने सलामी दी. जिसके बाद दशहरा मैदान में पहुंची सवारी का विधि विधान से पूजन किया गया.

shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
दशहरा पर्व के अवसर पर हर साल महाराधिराज बाबा महाकाल शाम को रावण दहन से पहले नगर की प्रजा को दर्शन देने के लिए निकले. शाम 4 बजे निकाली गई बाबा की सवारी को मंदिर के बाहर ही सशस्त्र बल के जवानो ने सलामी दी. चांदी की पालकी में सवार होकर शहर भ्रमण के लिए निकले बाबा की सवारी का स्वरूप छोटा रखा गया था. जिसमें कोई बैंड, भजन मंडली साथ नही थी. परम्परा है की दशहरा मैदान में रावण दहन के पहले बाबा महाकाल का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. इस बार भी उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने शमी पूजन किया. इसके बाद सवारी वापस मंदिर के लिए रवाना हो हुई.
shri-mahakal-sawari-to-dushara
विजयदशमी पर नगर भ्रमण पर निकले बाबा महाकाल
महाकाल मंदिर की ध्वजा भी बदली गईपरम्परा के मुताबिक विजय दशमी के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर लगी ध्वजा भी बदली गई. प्रतिवर्ष की तरह इस मौके पर भी मंदिर परिसर में स्थित श्री पंचायती महानिवार्णी अखाड़ा द्वारा नई ध्वजा का पूजन कर उसे शिखर स्थापित किया गया. इसके साथ ही देश, प्रदेश और शिव नगरी की सुख, समृद्धि, विकास एवं रोग से मुक्ति की कामना करते हुए तड़के होने वाली भस्म आरती में बाबा को छप्पन भोग भी अर्पित किए गए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.