श्योपुर: विधायक बाबू जंडेल अपने बयानों और हैरतअंगेज कारनामों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. एक बार फिर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कड़ाके की ठंड में एक कबूतर को सिर पर बिठाए मकान की छत के ऊपर घूमते दिख रहे हैं. इस वीडियो को उनके समर्थकों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और उन्हें पशु-पक्षी प्रेमी बताया.
सिर पर कबूतर बिठाया और अलाव तापा
वीडियो में विधायक बाबू जंडेल कबूतर को सिर पर बिठा के अलाव की ओर बढ़ते हैं और फिर कबूतर के साथ अलाव तापते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया जा रहा है और लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वहीं, इससे पहले भी वे इस तरह के अंदाज में देखे जा चुके हैं. उनके समर्थकों ने कहा, '' हमारे विधायक पशु-पक्षी प्रेमी हैं. इसलिए कभी बंदरों को चना खिलाते हैं तो कभी कबूतर को प्यार करते नजर आते हैं.'' बता दें कि बीते दिन उन्होंने बंदरों को रक्षा सूत्र बांधा था, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.
- बाबू जंडेल की अर्धनग्न तपस्या, कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के लिए जप!
- कांग्रेसियों को जेल भेजने पर विधायक बाबू जंडेल ने फाड़ा कुर्ता, पुलिस को दी चेतावनी
माधोपुर का बताया गया वीडियो
विधायक के नजदीकी व कांग्रेस के आईटी सेल जिला अध्यक्ष बालकृष्ण वैष्णव ने बताया, " विधायक बाबू जंडेल किसी निजी कार्यक्रम में राजस्थान के सवाई माधोपुर में शिरकत करने गए थे. वहीं, यह पालतू पक्षी विधायक साहब को दिखा तो विधायक ने इसे अपने सिर पर बिठा लिया और उसको प्यार करने लगे."