भोपाल। मध्य प्रदेश बोर्ड की बारहवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं. इंटरमीडिएट के छात्रों का आज पहला पेपर इंग्लिश का है. इसके बाद दूसरा पेपर 19 फरवरी को हिन्दी का होगा. इस दौरान ईटीवी भारत के संवाददाता भोपाल के रशीदिया सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने देखा की बच्चों से परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले जूते-चप्पल उतरवाए जा रहे थे. यह आदेश सेंटर प्रभारी अमिता सक्सेना ने दिए थे. परीक्षा केंद्र के अधिकारियों ने इसका पालन करते हुए सभी बच्चों को जूते-चप्पल उतारने को कहा. वहीं, नियमों से अनजान परीक्षार्थियों के मन में काफी सवाल थे, लेकिन उन्हें आदेश मिला था, तो इसलिए उनका कहना था कि हमें उसका पालन करना पड़ेगा.
जूते-चप्पल उतारने का नहीं है निर्देश
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने सेंटर प्रभारी अमिता सक्सेना से बात करने की कोशिश की तो वह कोई जवाब नहीं दे पाईं, और मीडिया से ही बहस करती नजर आई. वो सारे सवालों को अनसुना कर वहां से भागती दिखाई दीं. एक तरफ जहां सारे सेंटर पर बच्चों को जूते-चप्पलों के साथ परीक्षा केंद्र में एंट्री मिली, तो वहीं दूसरी तरफ रशीदिया सेंटर में बच्चों से जूते-चप्पलों के साथ साथ मोजे भी उतरवाए गए. इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने जिला शिक्षा अधिकारी नितिन सक्सेना से बात कि तो उन्होंने कहा कि इस तरह का कोई भी निर्देश हमारे तरफ से जारी नहीं किया गया है. सिर्फ कोरोना प्रोटोकॉल के पालन का ही आदेश है. (Bhopal 12th Board Exam 2022 Center) (Shoes removed from board examinees in Bhopal)