भोपाल। देशभर के मुख्यमंत्री 13 दिसंबर को बनारस में एक साथ मिलने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद रहेंगे. (shivraj singh meet pm narendra modi on 13 december)सीएम मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, राजस्व ,पर्यावरण के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचारों के बारे में चर्चा करेंगे.
पीएम मोदी से बनारस में मिलेंगे शिवराज
सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा गया है कि उनके यहां किए जा रहे नवाचार और सुशासन लाने के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में चर्चा होगी. साथ ही सरकार की ओर से जो प्रस्ताव हैं उन्हें भी तैयार करके रखें. पीएम मोदी ये सभी प्रेजेंटेशन देखेंगे. बैठक का एजेंडा राज्य में हो रही विशेष कार्य योजना और किए जा रहे नवाचार हैं. इसके पीछे का मकसद यही है कि राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस और नवाचारों का (bjp governed states cm meeting in banaras) उपयोग अन्य राज्य भी कर सकें.
सीएम शिवराज ने अधिकारियों से नवाचारों पर की चर्चा
मध्य प्रदेश के नवाचारों पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी और औद्योगिक नीति निवेश विभाग विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग अध्यात्म और लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों पर चर्चा की. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना ,सीएम हेल्पलाइन ,कन्या विवाह , लाडली लक्ष्मी योजना, उद्योगों के लिए सिंगल विंडो, लाडली लक्ष्मी प्लस योजना सहित कई नवाचार पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की. 13 दिसंबर को बनारस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इनका प्रजेंटेशन होगा.(modi shivraj meeting banaras 13 dec 2021)