भोपाल। कांग्रेस में मचे घमासान पर बीजेपी लगातार हमलावर है. सूबे के पूर्व मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने सीएम कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, कि कांग्रेस में बंदरबांट चल रहा है. मंत्री एक दूसरे पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं, प्रदेश में विकास के कार्य ठप हो चुके हैं, जनता परेशान है. प्रदेश की स्थिती बेहद चिंताजनक है, जिसे अब भगवान ही बचा सकते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई रेत लूट रहा है, तो कोई ट्रांसफर पोस्टिंग में लगा हुआ है. कांग्रेस प्रदेश को चील- कौवे की तरह नोच-नोच कर खा रही है. प्रदेश में अराजकता फैली है और जिस तरीके से मंत्री एक दूसरे का हिसाब बता रहे हैं यह वाकई चिंताजनक है.
सोनिया गांधी से शिवराज सिंह का सवाल
शिवराज सिंह ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से सवाल करते हुए कहा कि वे बताए प्रदेश में मची इस लूट का हिस्सा क्या ऊपर तक जा रहा है. क्योंकि कांग्रेस की जिम्मेदारी का सोनियाजी के कंधों पर है. इसलिए इन सवालों के जबाव उन्हीं को देने होंगे. वहीं शिक्षक दिवस पर शासकीय कार्यक्रम ना होने पर शिवराज ने कहा मंत्री जी को समय नहीं है, क्योंकि वह विदेश में है इसलिए सरकार ने शिक्षक दिवस ही नहीं मनाया.
शिवराज ने चेतावनी दी है, कि यदि सरकार इसी तरह से काम करती रही, तो बीजेपी जनता की लड़ाई के लिए सड़कों पर उतरेगी. कांग्रेस में मचे घमासान पर बीजेपी लगातार सरकार को घेर रही है, तो वहीं सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री कमलनाथ इस घमासान के बीच भी चुप्पी साधे हुए हैं.