भोपाल। आयुष्मान भारत योजना में फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम हाउस पर अधिकारियों की बैठक बुलाकर अपनी नाराजगी जताई है. 12 जिलों के 84 अस्पतालों की जांच में 27 में गड़बड़ी मिली है. सीएम ने कहा कि योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह मरीजों और सरकार के साथ धोखा है. सीएम ने कहा कि गड़बडी करने की दूसरी गतिविधियों की भी जांच की जाए. सीएम ने संबंधित अस्पतालों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी के अलावा विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
संदिग्ध अस्पतालों को नहीं मिलेगी स्वेच्छानुदान की राशि: बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जांच में पता चला है कि कई अस्पतालों द्वारा जरूरी न होने पर भी मरीजों को भर्ती किया गया. फर्जी मरीजों के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड किए गए और सरकार से इलाज के नाम पर राशि लेकर फर्जीवाड़ा किया गया. ऐसे तमाम अस्पतालों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान योजना की लिस्ट से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. एनएचएम की डायरेक्टर ने बैठक में बताया कि- " कई अस्तपालों द्वारा निःशुल्क उपचार न देते हुए मरीजों और उनके परिजनों से अतिरिक्त राशि की मांग की गई. गड़बड़ी का पता लगाने के लिए अब मरीजों से इलाज के दौरान और इलाज के बाद फीडबैक लिया जा रहा है.
-
प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
घोटाला करने वालों की केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बाकी अन्य गतिविधियों की भी जांच होगी।
आज निवास पर आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। https://t.co/xYhXKRMl7M https://t.co/UOLtMuH1Zd
">प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
घोटाला करने वालों की केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बाकी अन्य गतिविधियों की भी जांच होगी।
आज निवास पर आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। https://t.co/xYhXKRMl7M https://t.co/UOLtMuH1Zdप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना में किसी भी तरह का फर्जीवाड़ा बर्दाश्त नहीं होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 16, 2022
घोटाला करने वालों की केवल गिरफ्तारी ही नहीं, बाकी अन्य गतिविधियों की भी जांच होगी।
आज निवास पर आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। https://t.co/xYhXKRMl7M https://t.co/UOLtMuH1Zd
84 में से 27 में निकली गड़बड़ी
आयुष्मान भारत योजना में गड़बड़ी की शिकायत मिलने के बाद आयुष्मान भारत योजना के अधिकारियों द्वारा प्रदेश के 84 अस्पतालों में योजना से जुड़े दस्तावेजों और मरीजों का वैरीफिकेशन कराया गया. शुरूआती जांच में 84 अस्पतालों में से 27 अस्पतालों में गड़बड़ी मिली है. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. (Ayushman Bharat Yojana)
कांग्रेस ने लगाया आरोप, संरक्षण में चल रहा है फर्जीवाड़ा: उधर, सरकारी योजना में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने आरोप लगाया कि-" जिस विभाग और योजना में जांच कराएं उसमें गड़बड़ी निकलेगी. आयुष्मान योजना तो केन्द्र की महत्वाकांक्षी योजना है, इसके बाद भी इसमें भ्रष्टाचार हो रहा है. यह गड़बड़ी बीजेपी के नेताओं के संरक्षण में हो रही है. प्रदेश भर में इसकी जांच कराई गई तो एक और बड़ा घोटाला सामने आएगा". (MP Ayushman Bharat Yojana frauds)(Shivraj Singh called meeting)