भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गरीब के घर चूल्हे की रोटी खाने पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम ने चूल्हे की रोटी खाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आईना दिखाया है. मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार की रात को सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के प्रचार के दौरान एक ग्रामीण के घर खाना खाने पहुंचे थे. इस दौरान एक महिला लकड़ी वाले चूल्हे पर खाना बनाते दिखी, इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, प्रदेश में 17 वर्ष से इनकी सरकार है, न आज किसानों को खाद मिल पा रही है, न सस्ती बिजली, न युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है और न किसानों का कर्ज माफ हो रहा है. आज महंगाई चरम पर है और पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस के दाम आसमान को छू चुके हैं. शिवराज खुद चूल्हे में बनी रोटी खाकर मोदी को आईना दिखा रहे हैं.
शिवराज के ठाठ! बसंती के घर खाई चने की भाजी, कहा- ये काम वल्लभ भवन में नहीं हो सकता
खाद संकट पर कमलनाथ ने शिवराज को घेरा
कमलनाथ ने राज्य में गहराए खाद संकट का जिक्र करते हुए कहा, खुद को किसान हितैषी बताने वाली शिवराज सरकार में खाद का संकट भयावह हो चुका है. किसान एक-एक बोरी के लिए परेशान हो रहे हैं. रोज सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं, और वहीं दूसरी तरफ जमकर कालाबाजारी जारी है. उन्होंने कहा प्रदेश के चंबल संभाग के साथ-साथ बुंदेलखंड, महाकौशल और विंध्य क्षेत्र के अधिकांश जिलों में खाद का भारी संकट बना हुआ है. किसान सड़क पर है और पूरी शिवराज सरकार किसान को भगवान भरोसे छोड़ चुनाव प्रचार में व्यस्त है.
उप-चुनाव के दौरान ग्रामीणों के घरों में शिवराज के रुकने पर सवाल उठाते हुए कमलनाथ ने कहा, शिवराज कहते हैं कि मैं लोगों के घर रुकने के लिए इसलिये जा रहा हूं ताकि मैदानी हकीकत पता हो. शिवराज जी, जरा चुनावी क्षेत्रों को छोड़कर इन किसानों के बीच भी रहने जाइये ताकि आपको खाद के संकट की भी मैदानी हकीकत पता चल सके. इस भगवान से पुजारी दूर क्यों भाग रहा है?
इनपुट - आईएएनएस