भोपाल। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. जिसके बाद से ही प्रदेश के सिनेमाघरों में लोगों की भीड़ पहुंच रही है. इसी कड़ी में बीजेपी के नेता भी समर्थकों के साथ फिल्म देखने पहुंचे, जिसका कांग्रेस ने इवेंट बनाने की बात को लेकर विरोध जताया है.
बड़ी संख्या में दर्शक पहुंचे सिनेमाघर
विवेक अग्निहोत्री की नई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. प्रदेश की शिवराज सरकार ने इसे टैक्स फ्री कर दिया है, जिसके बाद एमपी के सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक पहुंच रहे हैं. टैक्स फ्री होने के बाद लोगों का थियेटर की तरफ रुझान बढ़ने लगा है. टिकट खिड़की पर लगातार भीड़ देखी जा रही है. (Bhopal youth Opinion on the Kashmir Files)
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' मध्य प्रदेश में कर मुक्त
कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को भाजपा नीत मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को ट्वीट किया, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी हिंदुओं द्वारा 1990 के दशक में सामना किए गए दर्द, पीड़ा, संघर्ष और मानसिक आघात का दिल को झकझोर देने (pain of kashmiri pandits) वाला वर्णन किया गया है.
-
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने #TheKashmirFiles को राज्य में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। श्री चौहान ने फिल्म के निर्देशक श्री @vivekagnihotri और निर्माता श्री @AbhishekOfficl को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 13, 2022
उन्होंने कहा, 'इसको अधिक से अधिक लोगों को देखने की जरुरत है. इसलिए हमने इसे मध्यप्रदेश में कर मुक्त करने का निर्णय लिया है.' इस फिल्म के निर्माता अभिषेक अग्रवाल हैं. चौहान ने इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता को फिल्म की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ भी दी हैं. (the kashmir files tax free in madhya pradesh)
कब तक फ्री रहेगी फिल्म
वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि, विवेक रंजन अग्निहोत्री की ओर से निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को मप्र में छह महीने के लिए टैक्स फ्री किया गया है. मल्टीप्लेक्स व सिनेमा घर टैक्स की राशि घटाने के बाद ही टिकट का बेच सकेंगे. इस संबंध में विस्तृत निर्देश अलग से जारी होगा. वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी.(Vivek Agnihotri film The Kashmir Files)
-
वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी।
— Department of Commercial Tax, MP (@commercial_mp) March 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी।
— Department of Commercial Tax, MP (@commercial_mp) March 13, 2022वाणिज्यिक कर विभाग द्वारा जारी आदेश में यह छूट 14 मार्च से 13 सितम्बर तक के लिए होगी।
— Department of Commercial Tax, MP (@commercial_mp) March 13, 2022
बीजेपी के समर्थन पर कांग्रेस का तंज
फिल्म देखने के लिए बीजेपी के नेता लगातार कश्मीर विस्थापितों सहित महिला मोर्चा और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं भी सिनेमाघर पहुंच रहे हैं, वहीं कांग्रेस ने बीजेपी के इस तरह फिल्म दिखाने को ईवेंट बनाने पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव का कहना है कि जब कश्मीरी पंडितों का पलायन हुआ, तब बीजेपी के समर्थन से विश्वनाथ प्रताप की सरकार चल रही थी, जिसमें गृह मंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद थे. कश्मीरी पंडित जब पलायन कर रहे थे उसके बावजूद भी बीजेपी सरकार ने उस सरकार से समर्थन वापस नहीं लिया था, बल्कि समर्थन जारी रखा था. अब बीजेपी नेता झूठ फैला रही है. आज कश्मीर में कश्मीरी पंडित परेशान हैं, लेकिन मोदी सरकार कुछ नहीं कर रही, वहीं हमारी यूपीए सरकार ने कश्मीरी पंडितों की पेंशन शुरू की और उनकी परेशानियां भी दूर की. (controversy on the kashmir files)
क्या है फिल्म की कहानी
अनुपम खेर स्टारर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में साल 1990 में कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और पलायन की पीड़ा को दिखाया जा रहा है. जब आतंकवादियों द्वारा कश्मीरी पंडितों की हत्याएं की गई और उन्हें कश्मीर छोड़ने पर मजबूर किया गया. फिल्म को देखने वाले युवाओं की माने तो कश्मीरी पंडित के ऊपर हुए अत्याचार और उस दौरान के संघर्ष की कहानी को फिल्म में बखूबी दिखाया गया है.
फिल्म की कास्टिंग
फिल्म के निर्माता तेज नारायण अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, पल्लवी जोशी और फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्रिहोत्री हैं. फिल्म जी स्टूडियो, आईएमबुद्धा और अभिषेक आर्ट्स के बैनर तले बनी है. फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती ने ब्रह्मा दत्त, अनुपम खेर ने पुष्करनाथ, दर्शन कुमार ने कृष्णा पंडित, पल्लवी जोशी ने राधिका मेनन और पुनित इसर ने डीजीपी हरी नरेन का किरदार निभाया है. (the kashmir files casting)
द कश्मीर फाइल्स पर पीएम मोदी
इससे पहले पीएम मोदी ने शनिवार को द कश्मीर फाइल्स की सराहना की. निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता पल्लवी जोशी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना की है.अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. जो बात मुलाकात को खास बनाती है वह उनकी प्रशंसा. बकौल अभिषेक, हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने पर इतने गर्वित नहीं हुए. (PM Modi on the Kashmir Files)