भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को हो रही कैबिनेट की बैठक में आधा दर्जन से ज्यादा प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी. कैबिनेट में भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीट बढ़ाए जाने और ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में बिस्तरों की संख्या 800 से बढ़ाकर 1 हजार किये जाने पर चर्चा होगी. कैबिनेट में एसटी, एसटी और ओबीसी के अलावा निशक्तजनों के बैकलॉग के खाली पदों को भरने के लिए विशेष भर्ती अभियान की तारीख भी बढ़ाई जाएगी.
कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में राज्य मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर निर्णय लिया जाएगा:
- भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों की संख्या बढ़ाने पर कैबिनेट में विचार किया जाएगा. इसको लेकर लंबे समय से स्टूडेंट्स मांग कर रहे थे. इसमें सीटों की संख्या को 800 से बढ़ाकर 1 हजार किए जाने का प्रस्ताव है.
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी के बैकलॉग के पदों को भरने के लिए अभियान की तारीखों को और आगे बढ़ाया जाएगा. इन पदों के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है. पहले भी एक बार इसकी तारीख को बढ़ाया गया था.
- पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में काम करने वाले स्ट्रीट वेंडर को ऋण प्राप्त करने के लिए स्टांप शुल्क से छूट दी जाएगी.
- मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक 2022, भारत सरकार के बीज फार्म विकास संस्था को मुरैना में जमीन आवंटित करने के मुद्दे पर चर्चा होगी.
- मध्यप्रदेश जिला खनिज प्रतिष्ठान नियमों में संशोधन के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी. इसके बाद प्रभारी मंत्री की सहमति से खनिज से मिलने वाली राशि विकास कार्यों में खर्च की जा सकेगी. (Shivraj cabinet meeting today )