भोपाल। उपचुनाव के लिए बीजेपी की संचालन समिति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को स्थान न दिए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव में सिंधिया को बीजेपी द्वारा पूरी तरह से नजरअंदाज किया जा रहा है यही वजह है कि सूची से उनके समर्थक खास नेता पूरी तरह से गायब हैं. यह सिंधिया का अपमान है.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता रवि सक्सेना ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में देश के शीर्ष नेता हुआ करते थे. उन्हें सूची में छठे स्थान पर रखा गया है. कांग्रेस में सिंधिया के बिना ग्वालियर चंबल संभाग में पत्ता भी नहीं हिलता था. लेकिन सूची में उनके एक भी समर्थक को जगह नहीं दी गई है. कांग्रेस में उन्हें बहुत मान सम्मान मिला लेकिन बीजेपी में अब उन्हें अपमान झेलना पड़ रहा है. इससे ज्यादा दुर्भाग्य और क्या हो सकता है.
सिंधिया समर्थकों को नहीं दिया है बीजेपी ने स्थान
बीजेपी ने उपचुनाव के लिए जो प्रबंधन समिति बनाई है उसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया को तो जगह दी गई है. लेकिन उनके समर्थकों को जगह नहीं दी गई है. बीजेपी ने संचालन और प्रबंध समिति में सीएम शिवराज सहित कई सभी पूर्व मंत्रियों को भी शामिल किया है. जबकि उन नेताओं को भी शामिल किया है. जो अपना पिछला चुनाव सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से हार गए थे.