भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में शह मात खेल जारी है. विधानसभा सत्र के दौरान बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कांग्रेस समर्थन में वोटिंग की थी. जिसके बाद कांग्रेस उन्हें अपने पक्ष में करने का दावा कर रही थी. लेकिन नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर पाला बदलते हुए बीजेपी में बने रहने की बात कही है. जिस पर मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि नारायण त्रिपाठी बीजेपी कार्यालय में कागज लेने गए थे. लेकिन बीजेपी के नेताओं ने उनके कागज नहीं दिए.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनकी नारायण त्रिपाठी से बात हुई थी. तो उन्होंने बताया कि उनके कुछ जरुरी कागजात बीजेपी कार्यालय में रह गए थे. लेकिन बीजेपी के नेता उनके कागज नहीं दे रहे. नारायण त्रिपाठी बीजेपी कार्यालय में विक्ट्री साइन दिखाने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वे साइन दिखाते रह गए और काम हो गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी काम का खत्म हो चुका है. यह प्रदेश की जनता जान चुकी है.
बता दें मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा और विश्वास सारंग के साथ बीजेपी कार्यालय पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और नारायण त्रिपाठी के बीच बंद कमरे में चर्चा हुई. इसके बाद नारायण त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि वह कभी भी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे सिर्फ अपने क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्रियों के संपर्क में थे उन्होंने कहा कि वे बीजेपी में थे, है और रहेंगे.